आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 सितंबर 2013

शुक्रिया शुक्रिया सभी का शुक्रिया .

दोस्तों कोटा में राजस्थान मुस्लिम वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी की एक रोजा सेमीनार कोटा में आयोजित की गयी आयोजन की ज़िम्मेदारी मेरे सर थी कोटा का सियासी मिजाज़ मुसलमानों को एक मंच पर लाने का असफल प्रयास रहा है इसके पहले भी कई मुस्लिम समाज की बैठकें हंगामे की भेंट चढ़ती रही है ....किसी ने  कहा के अख्तर साहब आपने मेंडक तोलने का काम हाथ में ले लिया है ...सब के अपने विचार थे लेकिन अपने भाइयों और दोस्तों का साथ मेरे साथ था जो में आज इस कठिन काम को बखूबी रचनात्मक  निर्विवाद तरीके से कर सका ...............में और मेरे साथियों की टीम का में शुक्रगुजार हूँ वेसे तो यह एक छोटा सा शुक्रिया का शब्द उनकी महनत और समर्पण के आगे बोना सा है लेकिन फिर भी शुक्रिया मेरे भाइयों मेरे दोस्तों ..में शुक्र गुज़ार हूँ राजस्थान मुस्लिम वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट असगर अली का में ..शुक्रगुजार हु राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदस्य भाई जुबेर अल्वरी का ..में शुक्रगुजार हु राजस्थान वक्फ विकास परिषद के सदस्य भाई वफाती खान का ..में शुक्रगुजार हूँ राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य डोक्टर इकराम का ..में शुक्रगुजार हूँ राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस समिति में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक और फातेहान वेलफेयर सोसाइटी के रहीम खान का ...कोटडी व्यापार संघ के अध्यक्ष आबिद कागज़ी का ...में शुक्रगुज़ार हूँ भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अमीन पठान का कोटा देहात अध्यक्ष रफीक पठान का ...में शुक्रगुजार हूँ  प्रदेश कोंग्रेस समिति सदस्य नईमुद्दीन गुड्डू का ..में शुक्रगुज़ार हूँ एडवोकेट जमील अहमद का ..में शुक्रगुजार हूँ शहर क़ाज़ी अनवार अहमद का ..में शुक्रगुजार हूँ राजस्थान कोमी तहरीक और अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के प्रदेश संयोजक एजाज़ खान अज्जू भाई का में शुक्रगुजार हूँ अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधिकारी करीम खान ...वहीद अंसारी का ...में शुक्रगुजार हूँ बूंदी वक्फ के जिला चेयरमेन नुरुद्दीन साहब का नवेद केसर एडवोकेट और अल्लामा चमन कादरी के साहब जादे गुड्डू कादरी साहब का ...में शुक्रगुज़ार हु राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस समिति के सचीव डॉक्टर जफर का ..यूथ कोंग्रेस के प्रदेश सचिव इसरार मोहम्मद का ..में शुक्रगुजार हूँ झालावाड से आये फरीद चोधरी .शरीफ भाई और साथियों का ..में शुक्रगुज़ार हूँ बारा कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन साहब का ...अज़ीम पठान साहब का ..अंजुमन के सदर अशफाक भाईजान का ..हाजी जमील साहब का ..लियाक़त साहब का जाकिर मंसूरी साहब का ..में शुक्रगुज़ार हूँ छिपबदोद के सरपंच महफूज़ भाई का ..अमानुल्ला साहब  का टोंक से आये राजथान प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोंग्रेस के प्रदेश संयोजक एडवोकेट सलीमुद्दीन नकवी और साथियों का ..में शुक्रगुजार हूँ अन्ता  के छुट्टू भाई का ..सांगोद के उस्मान मिर्ज़ा असलम अंसारी का ..में शुक्रगुज़ार हूँ कथुन के पूर्व नगर पालिका चेयरमेन नसरू भाई ...आबिद बुनकर का ..में शुक्रगुजार हूँ स्टेशन माचिस फेक्ट्री कब्रिस्तान समिति के मोम्दा भाई ....वहीद खान ....अंजुमन स्टेशन के पूर्व सदर कोमरेड अब्दुल गफ्फार का ..में शुक्रगुजार हूँ नान्ता ईद गाह के मुतववाली एडवोकेट वाहिद खान ..सलाम खान ...साबिर खान ...नाजिमुद्दीन साहब का .में शुक्रगुजार हूँ नयापुरा मस्जिद के सदर अज़ीज़ शेर साहब का ...कल्लू अंसारी साहब का अशफाक बाबा का ..सूफी संत बालक बाबा का ...में शुक्रगुज़ार हूँ पूर्व पार्षद उमर सी आई डी का ..में शुक्रगुज़ार हूँ ज्न्ग्लिशाह बाबा के गद्दी नशीं अज़ीज़ जावा रशीद जावा का ..जंगली शाह बाबा परिसर के सदर शाहिद मुल्तानी ..नीम खान का ...में शुक्रगुजार हूँ कोटा जिला वक्फ कमिटी के सचीव प्रोफ़ेसर मुमताज़ आलम इदरिस बरकाती का ..कन्सुआ मदरसे के अध्यक्ष बाबु खान का ...सलमान  पंचायत के अब्दुल सलाम जर्रा का ...में शुक्रगुजार हूँ रंगरेज़ समाज के अरब अली अफगान ..नन्नू भाई का ...में शुक्रगुजार हूँ जमात इस्लामी के गुलशेर भाई का में शुक्रगुजार हूँ बी एस ऍन एल कर्मचारी संघ के मुनाफ पठान का ..में शुक्रगुज़ार हूँ सेवानिवृत्त आर एफ सी मेनेजर और आकाशवाणी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नोशे खान का ...में शुक्रगुजार हूँ अनार वाले बाबा समिति के फरमान पठान डोक्टर ऍन डी पठान का ..में शुक्रगुजार हूँ पार्षद शरीफ पठान का में शुक्रगुजार हूँ अतिक्रमण समिति के चेयरमेन और पार्षद रिहाना खान ..मजीद भाई का ..में शुक्रगुजार हूँ जेड आर यु सी सी के सदस्य हाफ़िज़ रशीद कादरी प्रफेसर डोक्टर याकूब खान का इटावा के गुल्लू भाई नोतादा के नसरू भाई का ..में शुक्रगुजार हूँ रूहानी संस्थान के डोक्टर एजाज़ का ..में शुक्रगुजार हूँ  सुल्तानपुर के उप प्रधान रैईस खान ..कोंग्रेस देहात के प्रवक्ता ब्लोक अध्यक्ष मंजूर तंवर का ..में शुक्रगुजार हूँ सरपंच दिलदार अली का पत्रकार असलम शेर ...अलीम पेपरवाला ..डॉक्टर आरिफ ..नूर पठान ..अतीक खान .. क्य्य्युम अली सिद्दीकी साहब आतिफ भाई ..आसिफ  भाई कोहिनूर पब्लिसिटी ..ई टी वि के भंवर चारण ..शाकिर अली ..एस टी ऍन के रजत खन्ना भास्कर पत्रिका नवज्योति से जुड़े और दुसरे सभी पत्रकारों का ....ख़ास तोर पर मेरे भाई एडवोकेट आबिद अब्बासी ..नईमुद्दीन ..बाबा रजाक ..मोहम्मद अली  .. रोनक खान ..सलीम शेरी ..मोहम्मद अली ..रईस खान ..आरिफ नागरा ...अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के रफीक बेलियम ..की ऐ इस्लाम खान लियाक़त अंसारी सहारा पब्लिक ...सर्वोदय के गफ्फार मिर्ज़ा चिल्ड्रन स्कूल के एस ऐ खान साहब ...नोजवान कमेटी के समीउल्ला अंसारी ....राजपा के अनीस राइन ./..जावेद भाई तारीक अनवर ..मुफ़्ती शमीम अशरफ ...सलीम भारती ...मुज़फ्फर राइन ...मोईन खान .. बहन प्रवीन अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ के अमीन भाई का .और सभी मित्रों भाइयो ..बहनों मित्रो दर्दमन्दो का जिन्होंने इस सेमीनार को बिना किसी विवाद के अपना वक्त देकर अपने विचारों से हमे नवाज़ कर कामयाब बनाया शुक्रिया शुक्रिया सभी का शुक्रिया .....एडवोकेट अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...