जोधपुर। सनसनीखेज मामले में 74 साल के संत आसाराम पर 16 साल की
बच्ची ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली के कमला मार्केट थाने ने
मेडिकल जांच के बाद आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 में केस दर्ज कर
लिया है।
कमला मार्केट थाने के एसएचओ प्रमोद जोशी के अनुसार मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन उसके पहले जो कुछ होता है, वह सब सामने आया है। चूंकि दिल्ली में 16 दिसंबर की घटना के बाद संशोधित किए गए कानून में यौन शोषण भी दुष्कर्म की परिधि में आ चुका है, इसलिए दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।
छिंदवाड़ा आश्रम में पढऩे वाली यह बच्ची पिता के साथ 19 अगस्त को दिल्ली पहुंची और एफआईआर लिखाई। बच्ची ने बताया आसाराम ने 15 अगस्त को जोधपुर के मणाई आश्रम में बंधक बनाकर गलत काम किया।
पॉक्सो बनेगा आसाराम की मुसीबत
आसाराम के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है। इसमें खुद आसाराम को साबित करना होगा कि वे निर्दोष हैं। इस कानून में पीडि़त के बयान ही सबसे अहम माने जाते हैं।
बच्ची ने कहा-आसाराम ने ही किया गलत काम, कैसी भी जांच करा लो
मैं बापू के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में रहती हूं। वहीं अगस्त के पहले हफ्ते में मेरी तबीयत खराब हो गई। माता-पिता को भी इसकी सूचना दे दी गई। वे छिंदवाड़ा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि तबीयत थोड़ी ठीक है। लेकिन झाडफ़ूंक की जरूरत है। जो बापू खुद करेंगे। वे अभी जोधपुर में हैं, इसलिए आप जोधपुर चले जाएं।
15 अगस्त को हम जोधपुर पहुंचे। आसाराम ने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे आश्रम में छोड़ दें। अनुष्ठान की जरूरत है। उसी रात आसाराम मुझे अलग कमरे में ले गए और मेरे साथ गलत काम किया।फिर जान से मारने की धमकी भी दी। अगले दिन मुझे छिंदवाड़ा जाने को कहा। लेकिन मैं माता-पिता के साथ शाहजहांपुर चली गई। मैं डरी हुई थी, इसलिए घर पहुंचकर माता-पिता को पूरा वाकया बताया। वहां से हम दिल्ली पहुंचे। क्योंकि दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 से 20 अगस्त के बीच सत्संग होने वाला था। लेकिन हमें किसी ने बापू से मिलने ही नहीं दिया। फिर 19 अगस्त को हम मैदान से सटे कमला मार्केट थाने पहुंचे।स में शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन मेडिकल जांच हुई। गलत काम आसाराम ने ही किया है। चाहें तो कोई भी जांच करा लें।
कमला मार्केट थाने के एसएचओ प्रमोद जोशी के अनुसार मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन उसके पहले जो कुछ होता है, वह सब सामने आया है। चूंकि दिल्ली में 16 दिसंबर की घटना के बाद संशोधित किए गए कानून में यौन शोषण भी दुष्कर्म की परिधि में आ चुका है, इसलिए दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।
छिंदवाड़ा आश्रम में पढऩे वाली यह बच्ची पिता के साथ 19 अगस्त को दिल्ली पहुंची और एफआईआर लिखाई। बच्ची ने बताया आसाराम ने 15 अगस्त को जोधपुर के मणाई आश्रम में बंधक बनाकर गलत काम किया।
पॉक्सो बनेगा आसाराम की मुसीबत
आसाराम के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है। इसमें खुद आसाराम को साबित करना होगा कि वे निर्दोष हैं। इस कानून में पीडि़त के बयान ही सबसे अहम माने जाते हैं।
बच्ची ने कहा-आसाराम ने ही किया गलत काम, कैसी भी जांच करा लो
मैं बापू के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में रहती हूं। वहीं अगस्त के पहले हफ्ते में मेरी तबीयत खराब हो गई। माता-पिता को भी इसकी सूचना दे दी गई। वे छिंदवाड़ा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि तबीयत थोड़ी ठीक है। लेकिन झाडफ़ूंक की जरूरत है। जो बापू खुद करेंगे। वे अभी जोधपुर में हैं, इसलिए आप जोधपुर चले जाएं।
15 अगस्त को हम जोधपुर पहुंचे। आसाराम ने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे आश्रम में छोड़ दें। अनुष्ठान की जरूरत है। उसी रात आसाराम मुझे अलग कमरे में ले गए और मेरे साथ गलत काम किया।फिर जान से मारने की धमकी भी दी। अगले दिन मुझे छिंदवाड़ा जाने को कहा। लेकिन मैं माता-पिता के साथ शाहजहांपुर चली गई। मैं डरी हुई थी, इसलिए घर पहुंचकर माता-पिता को पूरा वाकया बताया। वहां से हम दिल्ली पहुंचे। क्योंकि दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 से 20 अगस्त के बीच सत्संग होने वाला था। लेकिन हमें किसी ने बापू से मिलने ही नहीं दिया। फिर 19 अगस्त को हम मैदान से सटे कमला मार्केट थाने पहुंचे।स में शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन मेडिकल जांच हुई। गलत काम आसाराम ने ही किया है। चाहें तो कोई भी जांच करा लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)