आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्टूबर 2011

अमिताभ-शाहरुख में झगड़ा कराने की साजिश? बिग बी की धमकी- सहने की सीमा है

| Email Print

मुंबई. बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन और 'बादशाह' शाहरुख खान के बीच एक बार फिर से गलतफहमी पैदा होने के आसार बन गए हैं। अमिताभ बच्चन ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो उनकी छवि खराब करने, उनके और शाहरुख के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।


अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, 'पिछले कुछ समय से उनके खिलाफ नकारात्मक, कीचड़ उछालने वाली झूठी बातें लिखी जारी रही हैं। लेकिन मैं चुप हूं।' अमिताभ ने चेतावनी के लहजे में टिप्पणी की, 'लेकिन चुपचाप बैठे आदमी के गुस्से से सावधान रहें!!! कुछ भी कहने, सहने की एक सीमा होती है। मुझे पर कीचड़ उछालने से पहले अच्छी तरह से सोच लीजिए।'

अमिताभ ने यह चेतावनी तब दी जब उनके मुताबिक किसी ने उनकी फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके शाहरुख खान की पौने दो सौ करोड़ रुपये बजट वाली महत्वाकांक्षी फिल्म 'रा.वन' के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की। अमिताभ ने इस मामले में सफाई दी है कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है और वे शाहरुख को हमेशा ही शुभकामनाएं देते रहेंगे।


इससे पहले भी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद उभर चुके हैं। हालांकि, सार्वजनिक तौर पर दोनों कलाकार मतभेद से इनकार करते रहे हैं। दोनों ने 'मोहब्बतें', 'वीरजारा' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...