रांची. दीप पर्व की रौनक से जहां पूरा देश सराबोर है वहीं इंसानी बस्ती से दूर बेहद दुर्लभ और रहस्यमयी जीवन बिताने वाले तांत्रिकों में भी ज़बरदस्त हलचल है। जी हां, पांच दिन चलने वाले हिन्दुओं के महापर्व दीपावली का यह समय तंत्र-मंत्र साधना करने वाले 'अघोरियों' के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मान्यता है कि दीप पर्व के दरमियान पडने वाली अमावस्या की घनी काली रात में शमशान घाट में बैठ यह अघोरी कुछ ऐसी दुर्लभ तंत्र साधन करते हैं जिसके बाद इनमें असीमित 'चमत्कारी' शक्तियां आ जाती हैं। इंटरनेट पर मौजूद कई सारे वीडियो में यह 'अघोरी' कई रहस्यमयी और दुर्लभ तंत्र साधना करते दिख जाते हैं। यही नहीं कहा जाता है कि अगर अमावस्या की रात में की गई इनकी पूजा सफल हो जाए तो दुनिया में ऐसा कुछ नहीं जो इनके लिए असंभव हो....बहरहाल आज तक वैज्ञानिक तौर पर ऐसे दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। आप भी देखें वीडियो में बेहद दुर्लभ तंत्र साधना... ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)