आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2026

बाल साहित्योदय बच्चों को मोबाइल से दूर रह कर बाल साहित्य पढ़ने और लिखने का संदेश

 

बाल साहित्योदय
बच्चों को मोबाइल से दूर रह कर बाल साहित्य पढ़ने और लिखने का संदेश
के डी अब्बासी
कोटा । संस्कृति साहित्य मिडिया फोरम एवं
न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल विज्ञान नगर के तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में शनिवार को आयोजित बाल साहित्योदय कार्यक्रम में साहित्यकारों ने कविताओं के माध्यम से बच्चों को साहित्य से जुड़ने का संदेश दिया। बच्चों ने सूर्य वंदना, स्वरचित कविता पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र निर्मोही और अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा रामू भैया ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने बाल कविता, कहानी की पुस्तकें पढ़ने तथा लिखने के प्रयास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया मिशन बाल मन तक के अंतर्गत 36 हजार बच्चों को साहित्य से जोड़ने की दिशा में हाड़ोती में बड़ा काम हुआ है। विद्यालय निदेशक आर. के. शर्मा ने सभी का स्वागत कर ऐसे कार्यक्रमों को भावी पीढ़ी के लिए सकारात्मक पहल बताया।
मीडिया फोरम की ओर से साहित्यिक सेवाओं एवं बाल साहित्य कार्यक्रमों में योगदान के लिए साहित्यकार श्यामा शर्मा, महेश पंचोली, पल्लवी दरक न्याति, योगीराज योगी एवं शमा फिरोज़ को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इनके साथ विशिष्ठ अतिथि डॉ. कृष्णा कुमारी ने काव्य पाठ किया। साहित्यकारों ने बच्चों के लिए अपनी बाल पुस्तकें विद्यालय को भेंट की।
फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि बच्चों में साहित्य सृजन क्षमता विकसित करने के लिए इस वर्ष बाल रचना प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। फोरम का विस्तार कर बाल साहित्य गतिविधियों से जुड़ने वाले साहित्यकारों को सदस्य बनाया जाएगा।
अतिथियों ने मां शारदे की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का निर्देश प्राचार्य पलक विजयवर्गीय ने तथा संयोजन एवं संचालन निधि शर्मा ने किया। कार्यकम में इतिहासविद फिरोज़ अहमद और 200 से अधिक बच्चें उपस्थिति रहे।
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...