सड़क पर खुले में सोते लोगों को आयुक्त ने पहुंचाया आश्रय स्थल
के डी अब्बासी
कोटा। नगर निगम के आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने शनिवार रात शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित आश्रय स्थलों और अन्नपूर्णा रसोईयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, जब उन्होंने देखा कि लोग सड़क पर खुले में सो रहे हैं, तो स्वयं उन्हें आश्रय स्थल तक पहुंचाया।
आयुक्त मेहरा ने शनिवार रात डीसीएम रोड फ्लाइओवर के नीचे, सुधा अस्पताल के सामने, अनंतपुरा, न्यू मेडिकल कॉलेज, नाग नागिन मंदिर के सामने और अंबेडकर भवन स्थित आश्रय स्थल तथा उनसे जुड़ी अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रत्येक आश्रय स्थल पर रजिस्टर और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जांच की। उन्होंने वहाँ सो रहे लोगों से भी सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। नाग नागिन मंदिर के सामने स्थित आश्रय स्थल के पास ही कुछ लोग खुले में सो रहे थे। आयुक्त ने उन्हें स्वयं जगाया और आश्रय स्थल में भेजा। उन्होंने सभी आश्रय स्थलों पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रात के समय आसपास के क्षेत्र में जो भी खुले में सो रहे हों, उन्हें आश्रय स्थल में लेकर आएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भी रात के समय अपने-अपने क्षेत्र में आश्रय स्थलों का निरीक्षण करें। इस दौरान जो लोग बाहर खुले में सो रहे हो उन्हें आश्रय स्थल में भेजें। उन्होंने आश्रय स्थलों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
आयुक्त मेहरा ने इन आश्रय स्थलों के पास ही स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोइयों कभी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भोजन करने आए व्यक्तियों के टोकन काटने की प्रक्रिया की जानकारी ली। साथी शनिवार रात काटे गए टोकनों की भी जांच की। उन्होंने वहां अग्निशमन उपकरणों की स्थिति भी देखी। साथ ही मौके से ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक आश्रय स्थल और अन्नपूर्णा रसोइयों में जाकर अग्निशमन उपकरणों की जांच करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त जन स्वास्थ्य भावना सिंह, उपनगर नियोजक सत्यनारायण राठौर तथा स्वास्थ्य अधिकारी ऋचा गौतम भी साथ रहे।
*सफाई व्यवस्था का भी किया निरीक्षण*
इस दौरान आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था कभी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य मार्गो की सफाई के लिए आए कर्मचारियों की जांच की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी ऋचा गौतम को निर्देश दिए की सफाई के तुरंत बाद कचरे को उठावाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)