कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा का नाम बदलने और उसकी शर्तों में किए जा रहे बदलावों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि इससे गरीब और मजदूर वर्ग से उसकी हकदारी छीनी जा रही है और उन्हें योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। इसी के विरोध में 11 जनवरी को कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन और मौन उपवास करने का ऐलान किया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है। गुमानपुरा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आंदोलन को लेकर पदाधिकारी ने बैठक आयोजित की।कांग्रेसियों ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर मजदूरों के अधिकार छिने जा रहे। भाजपा का मूर्ख बनाओ अभियान चल रहा है।
लोगों को रामजी के नाम पर किया जा रहा भ्रमित
शहर अध्यक्ष राखी गौतम ने बताया लोगों को रामजी के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 100 दिन की जगह 125 दिन रोजगार का कानून बनाया है। यह सिर्फ मूर्ख बनाओ अभियान चल रहा है। हमें लोगों को समझाना बताना होगा।
हमें लोगो के बीच जाकर बताना होगा कि आपके साथ 2 महीने का कुठाराघात होगा।आपके अधिकार छीन जाएंगे। पहले सरकार की 15 दिन में रोजगार उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी होती थी।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर की ओर करेंगे पलायन
नए कानून के तहत जब तक केंद्र सरकार नहीं चाहेगी तब तक कोई भी जगह काम नहीं होगा। इस कारण काम नहीं मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर की ओर पलायन करेंगे। उन्हें शहर में कम पैसों में काम करने को मजबूर होना पड़ेगा।
केंद्र की नीतियों के खिलाफ कल कैथून में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मॉनिटरिंग उपवास रखेंगे। 5 फरवरी तक ब्लॉक स्तर, मंडल स्तर, वार्ड स्तर तक जाएंगे ओर लोगों को जागरूक करेंगे। मनरेगा मजदूरों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)