आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2026

खोई रोशनी,दुबारा मिली तो लगा जिंदगी मिल गई

 खोई रोशनी,दुबारा मिली तो लगा जिंदगी मिल गई
2. नेत्रदानी को सुबह शाम धन्यवाद देते है, शिवराज

हाड़ौती संभाग में एक तरफ जहाँ लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है,वहीं दूसरी तरफ संस्था शाइन इंडिया के सदस्य भी कॉर्निया अंधता और प्रत्यारोपण के लिये पंजीकरण के जागरूकता शिविर के माध्यम से कॉर्निया की अंधता का दुख भोग रहे मरीजों का पंजीकरण कर उनको कॉर्निया ट्रांसप्लांट भी करवा रहे हैं ।

इसी क्रम में ग्राम बालापुरा,जिला बूंदी निवासी शिवराज मीणा का शिविर के दौरान पंजीकरण कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ अरनव सरोया के माध्यम से,शाइन इंडिया में किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में सामने आया कि, शिवराज का कॉर्निया तेजी से पतला होता जा रहा है और उसे कॉर्निया प्रत्यारोपण से ही बचाया जा सकता है ।

संस्था के डॉ कुलवंत गौड़ के माध्यम से, शिवराज को,गोमाबाई अस्पताल नीमच में भेजा गया, जहां पर इसका कार्निया का पूरा इलाज निःशुल्क संभव हो पाया है ।

शिवराज का कॉर्निया प्रत्यारोपण हुए,महीने भर से ज्यादा हो चुका है,उनकी पत्नी ममता,बच्चे लक्ष्मी,रोली,तन्नू,कार्तिक अब शिवराज को देखकर काफी खुश हैं । शिवराज भी अब इस प्रक्रिया के बाद से नेत्रदान की महिमा को अच्छे से जान चुके हैं और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि,वह शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अभियान को जन अभियान बनाएंगे और समाज,शहर और मित्रों में इस जानकारी को जरुर पहुंचाएंगे ।

कापरेन क्षेत्र के संस्था के ज्योति मित्र ललित कुमार टेलर ने, बीते दिनों क्षेत्र के विद्यालयों में शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन किया था । उन कार्यशालाओं में शिवराज को बुलाया गया था, उन्होंने स्वयं अपने शब्दों से उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से नेत्रदान की अलख जगाने का आह्वान किया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...