आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2026

एसआईआर में फर्जीवाड़े का आरोप पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का बड़ा हमला, बोले– बीजेपी के दबाव में काम कर रहे निर्वाचन अधिकारी

 

एसआईआर में फर्जीवाड़े का आरोप
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का बड़ा हमला, बोले– बीजेपी के दबाव में काम कर रहे निर्वाचन अधिकारी
गलत नाम काटे तो निर्वाचन विभाग के सामने लाकर खड़ा करेगे लोगो को
जिला निर्वाचन अधिकारी से विधायक शांति धारीवाल के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधि मंडल
के डी अब्बासी
कोटा, 19 जनवरी
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर पूर्व मंत्री एवं कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने निर्वाचन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धारीवाल ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी बीजेपी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम काटने की सुनियोजित तैयारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया चल रही है, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।
निर्वाचन अधिकारी नहीं दे पाए सवालों के जवाब
धारीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में धारीवाल ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी उनसे उठाए गए सवालों जवाब नहीं दे पाए, जिससे पूरी प्रक्रिया पर संदेह और गहरा रहा है।
बीजेपी के बीएलओ बुलाकर लिए गए हजारों फॉर्म 7
पूर्व मंत्री विधायक शांति धारीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े बीएलओ को बुलाकर नियमों की अवहेलना करते हुए हजारों फार्म भरवाए गए। नियम स्पष्ट है कि एक दिन में एक बीएलओ अधिकतम 10 फार्म ही ले सकता है, लेकिन यहां एक ही दिन में सैकड़ों और हजारों फार्म लिए गए। यह सीधे तौर पर चुनावी प्रक्रिया में धांधली का संकेत है।
नोटिस और बैठक की प्रक्रिया को किया गया नजरअंदाज
धारीवाल ने तीन अहम सवाल उठाते हुए कहा कि आपत्ति आने पर रिटर्निंग अधिकारी को 7 दिन के भीतर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करनी होती है, लेकिन ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई गई। दूसरा, एक दिन में 10 से अधिक फार्म नहीं लिए जा सकते, फिर हजारों फार्म कैसे स्वीकार किए गए। तीसरा, किसी भी मतदाता का नाम हटाने से पहले नोटिस देना अनिवार्य है, लेकिन एक भी व्यक्ति को नोटिस नहीं दिया गया।
गलत नाम कटे तो होगा बड़ा आंदोलन
धारीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक भी मतदाता का नाम गलत तरीके से काटा गया, तो उसे सामने लाकर खड़ा किया जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन और निर्वाचन तंत्र की मिलीभगत से बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। विधायक चेतन पटेल ने भी पीपल्दा विधानसभा समेत अन्य विधानसभा में निर्वाचन विभाग पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस के मतदाता के नाम काटने की प्रक्रिया चल रही है बीएलओ पर इतना दबाव है कि वह गलत काम करने पीड़ा बता रहे हैं लेकिन दबाव में एक भी नाम काटा गया तो सड़कों पर आंदोलन होगा वहीं जिला अध्यक्ष राखी गौतम ने भी नाम काटे जाने पर आंदोलन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...