आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2026

कोटा सहित देशभर में ऐस आई आर के नाम पर स्थाई रूप से रहवासियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने का चोरी छिपे अभियान भाजपा की तरफ से चल रहा है

 

कोटा सहित देशभर में ऐस आई आर के नाम पर स्थाई रूप से रहवासियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने का चोरी छिपे अभियान भाजपा की तरफ से चल रहा है, कोटा में चाहे कोंग्रेस के कई बी एल ऐ लापता हों , लेकिन जो लोग अपने पतों पर निवासित हैं, जिनकी एस आई आर हो चुकी है, उसके बाद भी उनके नाम गलत सूचना देकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नाम कटवाने के लियें दिए जा रहे हैं, जबकि बी एल ओ के री वेरिफिकेशन में भी वोह सभी लोग निवासित स्वीकृत है, कोटा विज्ञाननगर सहित अलग अलग क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम कटवाने के परिपत्रों को लेकर सभी गेर भाजपाई वोटर में नाम कटने का डर बना हुआ है, सतर्क रहें, सजग रहें, इस मामले में कोटा ज़िला कोंग्रेस , ज़िम्मेदार पदाधिकारी अब सक्रिय हो गए हैं, लेकिन यह जो वोटर का नाम काटने के प्रपत्र भर कर देने वाले कार्यकर्ता झूंठी सूचनाएं दे रहे है, यूँ तो ज़िला कलेक्टर, ज़िला निर्वाचन अधिकारी ऐसे गलत सूचना देकर निर्वाचन आयोग को गुमराह करने वालों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही के लिये खुद ही अधिकृत हैं, लेकिन अगर दबाव में है तो वोह कार्यवाही करें भी या ना करें, ऐसे में फर्जी प्रपत्र भरकर देने वाले, निर्वाचन आयोग के समक्ष झूँठ गढ़कर गुमराह कर आप मतदाताओं के नाम कटवाने, या नाम कटवाने की साज़िश रचने वाले ऐसे लोगों को सज़ा दिलवाने के लिये आपके क़ानूनी रास्ते खुले हैं, कोई भरोसा नहीं के यह भाजपा के एक ही परफॉर्मा एक ही कम्प्यूटर से निकालकर मेरा, आपका किसी का भी नाम दे दें, नाम कटवाने के लिये एक बी एल ऐ दस से ज़्यादा प्रपत्र नहीं दे सकता, फिर प्रपत्र भर कर देने वाले के हस्ताक्षर मोबाइल नम्बर सही भी है या नहीं , फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी दण्डनीय अपराध है, कोंग्रेस विधि मानवाधिकार प्रदेश विभाग को कॉर्डिनेटर, आबिद अख्तर लॉयर्स एसोसिएट की तरफ से आप पीड़ित लोग अगर, आपके नाम कटवाने के लिये भाजपा कार्यकर्ता या किसी भी व्यक्ति द्वारा आपका नाम कटवाने की सूचना प्रपत्र गलत भरा है, बी एल ओ ने चाहे नाम नहीं काटा हो, या फिर बी एल ओ ने बिना तस्दीक़ किये आपके बताये पते पर निवासित होने के बाद भी नाम काट दिया हो , तो आप थोड़ी तकलीफ तो खुद कीजिये ऐसे प्रपत्र, नाम काटे जाने या री वेरिफिकेशन में प्रपत्र में सूचना झूंठी साबित होने पर , समस्त दस्तावेजों, आदेश, पत्रावली की सूचना के अधिकार में प्रतिलिपियाँ प्राप्त करें , ओर आबिद लॉयर्स एडवोकेट्स के अख्तर खान अकेला, राजा महोबिया, अंसार इन्दोरी, आशिक़ शेख़, बिलाल नूरी के पास आजाये, ऐसी फ़र्ज़ी सूचना देकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने, या नाम कटवाने में कामयाब अगर वोह गलत सूचना देकर हो जाते हैं तो भी उनके खिलाफ परिवाद पेश कर उन्हें सजा दिलवाइए, फ़र्ज़ी , झूँठ सूचना देकर परेशान करने वालों को नामजद कर व्यक्तिगत रूप से परिवाद पेश कर सज़ा दिलवाइए, इसके लियें आबिद अख्तर लॉयर्स एडवोकेट मुफ्त विधिक मदद करने के लिये वचनबद्ध है , क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र बचाने का प्रश्न है, आप जागरूक हो जाइए, उठिए आपके नाम कटवाने की साज़िशकर्ताओं की फ़र्ज़ी सूचना के प्रपत्र लीजिये, उन्हें सबक सिखाईये, आबिद अख्तर लॉयर्स एसोसिएट मुफ्त विधिक सेवा दाता के रूप में आपके साथ खड़ी है,
अख्तर खान अकेला, राजा महोबिया, अंसार इन्दोरी, आशिक़ शेख, बिलाल नूरी,
आबिद अख्तर लॉयर्स एसोसिएट मोबाइल नम्बर 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...