आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2026

*तेज बुखार,कड़ाके की ठंड में, कोटा से 130 किलोमीटर दूर जाकर लिया नेत्रदान*

 

*तेज बुखार,कड़ाके की ठंड में, कोटा से 130 किलोमीटर दूर जाकर लिया नेत्रदान*

*सुनेल में परिवार में परंपरा बना नेत्रदान, क्षेत्र का तीसरा नेत्रदान संपन्न*
 
सुनेल कस्बे में शनिवार रात को परोपकार की अनूठी पहल देखने को मिली जब व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोपड़ा के निधन के पश्चात परिवार ने उनके नेत्रदान का निर्णय लिया । परिवार की सहमति मिलने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ व कमलेश गुप्ता दलाल ने देर रात्रि को सुनेल पहुंचकर कॉर्निया प्राप्त किया।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय नेत्रदान सह प्रभारी दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सुनेल कस्बे के अनाज व्यापारी, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष, व समाजसेवी चन्द्रप्रकाश चोपड़ा का हृदयाघात से निधन होने के बाद संस्था के शहर संयोजक,कमलेश गुप्ता दलाल भवानीमंडी के द्वारा भाई कैलाशचंद, पुत्र महेश, पुत्री नीतू व दामाद विकास जैन से नेत्रदान के लिए बातचीत की गई, चुंकि चोपड़ा परिवार में पहले सुशीला देवी का नेत्रदान हो चुका है, ऐसे में परिवार की ओर से सहज स्वीकृति प्रदान कर दी गई ।

सूचना देने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने रात्रि 11 बजे सुनेल पहुंचकर नेत्रदान प्रक्रिया संपादित करके उपस्थित परिवार सदस्यों के सामने कॉर्निया प्राप्त किया। जिस समय डॉ गौड़ को सूचना दी गई,दो दिन से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था,तेज बुखार था,परंतु तेज सर्दी में भी कोटा से 130 किलोमीटर सुनेल पहुंचकर उन्होंने नेत्रदान लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...