*कोटा से KEDL बिजली कंपनी को हटाने हिम्मत सिंह ने कोटा कलेक्टर को सौंपे सबूत सरकार इन्हें देख हटाने के दे सकती है आदेश ।*
प्राइवेट बिजली कंपनी द्वारा की गई अनियमितताओं और नियम उल्लंघनों का विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही तुरंत कंपनी हटाकर जेवीवीएनएल व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।
कोटा, 11 दिसंबर 2025 राजस्थान बिजली उपभोक्ता संरक्षण समिति के संयोजक हिम्मत सिंह, जो पिछले 20 वर्षों से उपभोक्ताओं के हितों के लिए सक्रिय हैं, ने आज कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया से मुलाकात कर KEDL (Kota Electricity Distribution Limited) कंपनी में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के पुख्ता सबूत प्रस्तुत किए।
दोपहर 12 बजे हुई इस बैठक में हिम्मत सिंह ने ज्ञापन सौंपकर कंपनी को हटाने की तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में हिम्मत सिंह ने KEDL के कार्यकाल के दौरान सामने आई 14 प्रमुख अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री, CMD आरती डोगरा और ऊर्जा मंत्री को भी इस संबंध में शिकायत दी जा चुकी है, जिस पर जांच के लिए कमिटी भी बनाई गई है ।
ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि प्राइवेट कंपनी से किए गए टेंडर एग्रीमेंट में शर्तों के उल्लंघन पर सरकार टर्मिनेट कर सकती है ।
हिम्मत सिंह ने यह भी कहा कि पूर्व सरकार ने एवं वर्तमान ऊर्जा मंत्रियों द्वारा कई भ्रष्टाचार की घटनाओं पर कमिटी बनाई गई और जांच कराई भ्रष्टाचार उजगार हुआ लेकिन कारवाही नहीं , इसलिए सरकार स्वतंत्र रूप से KEDL कंपनी को हटाने के लिए कार्रवाई कर सभी क्षेत्रों में पुनः जेवीवीएनएल की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि जांच कमिटी में निष्पक्ष जांच करनी है तो उन्हें शामिल करे वह निःशुल्क विद्युत विभाग एवं उपभोक्ताओं के लिए सेवा देने को तैयार है ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और समाजसेवियों की मौजूदगी रही। इसमें अधिवक्ता आशीष भारद्वाज, साजिद कुरैशी, विशाल सिंह, देवेंद्र सिंह हाडा, मुजाहिद हुसैन मिंटू, राजा वारसी, नरेंद्र गुर्जर, आदित्य जादौन, आशुतोष सिंह, आशीष मिश्रा, जितेंद्र सिंह पंवार, कुलदीप सिंह, पुलकित मेघवाल, ओमकार हाडा, सहदेव सिंह सहित अन्य प्रमुख समाजसेवी शामिल थे।
आज कोटा कलेक्टर से की गई मुलाकात ने स्थानीय और राज्य स्तर पर बिजली वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर जोरदार रूप से सामने ला दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)