सांसद व CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के कोटा पहुंचने पर व्यापारिक समुदाय ने स्टेशन पर जोरदार किया स्वागत
कोटा दिसम्बर।चाँदनी चौक (दिल्ली) लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय व्यापारिक परिसंघ (CAIT) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण जी खंडेलवाल शुक्रवार रात्रि कोटा पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा नेता व वैश्य समाज के राष्ट्रीय मंत्री मुकेश विजय ने बताया कि व्यापारिक जगत के प्रभावी नेतृत्व और देशभर में कारोबारियों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रसिद्ध खंडेलवाल के आगमन को लेकर शहर के व्यापारिक संगठनों में विशेष उत्साह देखा गया।
मुकेश विजय के अनुसार खंडेलवाल शुक्रवार रात्रि 9 बजे कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर–2 पर पहुंचें। उनके आगमन पर विभिन्न व्यापारिक संघों, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया । मुकेश विजय ने बताया कि आज शनिवार से प्रारंभ हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत पर झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में आत्मनिर्भर महिलाओं द्धारा आयोजित प्रदर्शनी में मुख्य अतिथी के तौर पर भाग लेंगे।व्यावसायिक समुदाय के पदाधिकारियों का कहना है कि कोटा आगमन पर खंडेलवाल से कई महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं औद्योगिक विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।
CAIT के माध्यम से देशभर के छोटे, मध्यम व परंपरागत व्यापारियों के हितों की रक्षा और नीति निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री प्रवीण खंडेलवाल का कोटा आगमन स्थानीय व्यापार जगत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कई व्यापारी प्रतिनिधि उनसे मुलाक़ात कर वर्तमान व्यापारिक चुनौतियों, डिजिटल व्यापार व्यवस्था तथा नीतिगत मुद्दों पर सुझाव साझा करेंगे।
सांसद खंडेलवाल का शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत के लिए व्यापारिक समुदाय में विशेष उत्साह का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)