नगर निगम कोटा द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने एवं प्रतिबंधित चाईनीज मांझा जप्ती की कार्यवाही
दिनांक 31.12.2025 ! नगर निगम कोटा के आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि नगर निगम कोटा द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में बुधवार को प्रतिबंधित चाईनीज मांझा जप्ती व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूण कांत सोमानी के नेतृत्व में, श्रीमती सीता चोबदार सहायक अग्निशमन अधिकारी, जाप्ता प्रभारी श्री संजीव कुमार एवं नगर निगम कोटा अतिक्रमण जाप्ता सहित कुन्हाडी, खेडली फाटक एवं खण्ड गावडी क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिबंधित चाईनीज मांझे के रोल जप्त करते हुए जलाकर नष्ट किए गए एवं प्रभारी तोसिफ खांन मय अतिक्रमण टीम द्वारा रंगबाडी में स्थित बालाजी मार्केट में सडक किनारे हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
साथ ही जाप्ता प्रभारी श्री संजीव कुमार एवं दस्ता प्रभारी नरेन्द्र शाक्यवाल मय अतिक्रमण टीम द्वारा विशाल मार्केट छावनी में अस्थाई अतिक्रमण की मुनादी की गई एवं अतिक्रमण टीम द्वारा कोटा विकास प्राधिकरण टीम सहित संयुक्त कार्यवाही करते हुए हॉली फैमीली हॉस्पिटल बोरखेडा के सामने निर्माणाधीन रोड पर एक तरफा रास्ते पर अतिकमीयों द्वारा किए जा रहे अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया एवं संबंधित क्षेत्र को अतिक्रमण से बाधित हो रहे यातायात को सुगम करवाया गया। नगर निगम कोटा द्वारा निगम क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)