आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2025

. नेत्रदान के साथ साथ परिवार में परंपरा बन रहा, नेत्रदान-देहदान

 . नेत्रदान के साथ साथ परिवार में परंपरा बन रहा, नेत्रदान-देहदान
2. शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से,दो नेत्रदान और एक देहदान सम्पन्न

शहर में शनिवार को दो दिवंगतों के नेत्रदान शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से संपन्न हुए । शनिवार सुबह लायंस क्लब के सदस्य और शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र शशि व महिपाल भंडारी ने सूचना दी के उनके चचेरे भाई
बारां रोड निवासी,गजेंद्रमल भंडारी का आकस्मिक निधन हुआ है, बेटे नितिन भंडारी ने नेत्रदान के लिए सहमति दी है, इसके बाद निवास स्थान पर नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न हुई । ज्ञात हो कि,पूर्व में भी नितिन की माताजी रेखा भंडारी का नेत्रदान परिवार की सहमति से कराया गया था ।

इसी क्रम में आज दोपहर,दादाबाड़ी निवासी हेमकंवर झाबक का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ । ज्ञात हो कि,वर्ष 2016 इनके पति स्व० मनोहर लाल झाबक का परिवार के सहयोग से नेत्रदान और देहदान संपन्न हुआ था । हेमकंवर के निधन की सूचना, इनके पुत्र व संस्था के ज्योति मित्र धरनेंद्र झाबक ने जैसे ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को दी,टीम के सदस्यों ने तुरंत ही निवास पर पहुंच कर नेत्रदान संपन्न किया और देहदान हेतु जरूरी जानकारी परिवार को दी । जिसके उपरांत आज शाम 4:00,स्व० हेमकंवर झाबक का देहदान मेडिकल कॉलेज,कोटा को किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...