कोटा में रविवार 7 दिसंबर को हाड़ोती का पहला राष्ट्रीय बाल सम्मेलन
**********************************
* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने साहित्य की सौरभ बिखेरने वाले भोपाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ.विकास दवे होंगे समारोह के खास मेहमान *
* डॉ. युगल सिंह की बाल शोध कृति "हाड़ौती अंचल का बाल साहित्य उद्भव एवं विकास" का लोकार्पण *
* बाल साहित्यकारों का सम्मान *
* आयोजन के सूत्रधार वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही *
जानिए खास मेहमान डॉ.विकास दवे को
*********************************
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने साहित्य की सौरभ बिखेरते डॉ.विकास दवे का जन्म 3 मई 1969 को पिताजी स्वर्गीय श्री जीवनलाल जी दवे एवं माताजी श्रीमती सुशीला दवे के पुत्र श्री विकास का जन्म तत्कालीन चित्तौड़ जिले के अरनोद तहसील में निनोर नामक ग्राम में हुआ। आपने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर, एम.फिल., पीएच.डी.(बाल पत्रकारिता) और डी.लिट. (बाल मनोविज्ञान) की शिक्षा प्राप्त की। आप देश की अकादमियों , साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हैं और भोपाल स्थित मध्य प्रदेश सरकार की साहित्य अकादमी के निदेशक के रूप में साहित्य और हिंदी के प्रचार के लिए सेवारत हैं।
भारतीय पौराणिक संस्कृति और राष्ट्र भक्ति के साथ - साथ बाल मनोविज्ञान से प्रेरित रचनाकार विकास दवे राजस्थान और मालवा के गौरव हैं और साहित्य जगत में उनका कद व व्यक्तित्व समस्त सीमाओं से परे है । उन्हें बाल साहित्य का मर्मज्ञ कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। इन्होंने विश्व की सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली पत्रिका ‘देवपुत्र’ का 32 वर्ष तक संपादन किया और वर्तमान में मानद संपादक के रूप बाल-साहित्य के उत्थान के लिए कटिबद्ध हैं।
साहित्यिक यात्रा में अब तक विविध विषयों पर 50 से अधिक शोध आलेखों का प्रकाशन हो चुका है। "बाल पत्रकारिता और देवपुत्र के संपादकीय लेख : एक विवेचन पर लघु शोध प्रबंध, समकालीन हिन्दी बाल पत्रकारिता-एक अनुशीलन" पर दीर्घ शोध प्रबंध, शाजापुर जिले का क्रांति का इतिहास 1857 से 1947 तक दीर्घ शोध प्रबंध प्रमुख उपलब्धियां हैं। आपने देशभर की प्रतिष्ठित व्याख्यान मालाओं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में बाल साहित्य सहित अनेक विषयों पर तीन हजार से अधिक व्याख्यान दिए हैं। पाठ्यक्रमों में आपकी रचनाएं शामिल हैं। आपको 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है।
अमृत सम्मान :
*************
सत्तर साल के नजदीक या उसके पार के बाल साहित्यकारों को अमृत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 1.अब्दुल मलिक खां भवानी मंडी, 2-.राम गोपाल राही लाखेरी, 3 भगवती प्रसाद गौतम कोटा ,4 डॉ गिरिवर गिरी, 5 डा प्रभात कुमार सिंघल 6- शिवराज श्रीवास्तव, 7.रामेश्वर शर्मा रामू भैया, 8. जय सिंह आशावत ,9. टीकम चंद्र ढोडरिया छबड़ा, 10 रघुराज सिंह कर्मयोगी, 11. विश्वामित्र दाधीच ,12 .बलदाऊ राम साहू दुर्ग 13. श्यामा शर्मा, 14.जितेन्द्र निर्मोही, 15. दिनेश विजयवर्गीय, बूंदी को सम्मानित किया जाएगा। अमृत सम्मान डा नरेंद्र चतुर्वेदी एवं क्षमा चतुर्वेदी को बाद में दिया जाएगा।
* अति विशिष्ट सम्मान :
*******************
यह सम्मान उन दिवंगत बाल साहित्यकारों को दिया जाएगा जिन्होंने हाड़ौती अंचल में बाल साहित्य की नींव रखी। यह उनके परिजनों को दिया जाएगा दिवंगत स्व उमानंदन चतुर्वेदी,स्व गोकुल चंद्र पडिहार झालावाड़, स्व संतोष पारिक नीरव बारां को सम्मानित किया जाएगा।
* डॉ गीता सक्सेना जिन्होंने डॉ. युगल सिंह को पी एच डी करवाई तथा रतनगढ़ नीमच मप्र के जाने माने बाल साहित्यकार ओम प्रकाश क्षत्रिय को भी सम्मानित किया जाएगा।
इनका भी सम्मान :
*****************
समारोह में 1-सुरेश चंद्र सर्वहारा 2- सी. एल. सांखला 3-रामनारायण मीणा हलधर 4- विष्णु शर्मा हरिहर 5-कृष्णा कुमारी 6-आशीष विजय निदेशक डीपीएस कोटा 7-रेखा पंचोली 8-स्नेहलता शर्मा 9- विजय कुमार शर्मा 10-विजय जोशी 11-डा वैदेही गौतम 12-श्वेता शर्मा 13-शोमिता वर्मा 14-डा. विजय वर्मा 15-नहुष व्यास 16-अर्पणा पांडेय 17-अनंदिता शर्मा 18-जे पी मधुकर 19-हेमराज सिंह 20- रीता गुप्ता 21 महेश पंचोली को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
लेखक एवं पत्रकार, कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)