आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2025

मीडिया क्लब कोटा की अहम बैठक आज, पत्रकार हितों व सुरक्षा पर होंगे महत्वपूर्ण फैसले

 

मीडिया क्लब कोटा की अहम बैठक आज, पत्रकार हितों व सुरक्षा पर होंगे महत्वपूर्ण फैसले
- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडियाकर्मी होंगे शामिल
के डी अब्बासी
कोटा। शहर के मीडिया क्लब की अहम बैठक रविवार दोपहर 12:30 बजे लक्खी बुर्ज कोटा पर आयोजित होगी, जिसमें अखबार, टीवी चैनल और वेब सोशल मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों एवं युवा पत्रकारों को विशेष आमंत्रित किया गया है। बैठक में पत्रकार अपने विचार, सुझाव और अनुभव साझा करेंगे। बैठक का मुख्य फोकस जिलेभर के पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा, बढ़ते उत्पीड़न के मामलों और संगठन की मजबूती पर रहेगा। बदलते मीडिया परिदृश्य में पत्रकारों को जिन चुनौतियों और दबावों का सामना करना पड़ रहा है, उनके समाधान पर सामूहिक रूप से चर्चा की जाएगी।
बैठकों में पत्रकारों पर हो रहे दमन, अनावश्यक दबाव, गलत कार्रवाई, फील्ड रिपोर्टिंग में खतरे और प्रशासनिक स्तर पर आने वाली समस्याओं पर भी विस्तृत मंथन किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि पत्रकारों की सुरक्षा व अधिकारों के लिए किस प्रकार संयुक्त रणनीति बनाकर प्रभावी ढंग से लागू की जाए। वरिष्ठ पत्रकार युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और एक मजबूत, पारदर्शी एवं सक्रिय संगठनात्मक संरचना तैयार करने पर सुझाव देंगे। मीडिया क्लब कोटा द्वारा बताया गया कि संगठन जल्द ही विस्तृत कार्यकारिणी का गठन करेगा, जो पत्रकार हितों में ठोस कदम उठाएगी। मीडिया क्लब कोटा की ओर से सभी पत्रकार साथियों से अपील की गई है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने सुझावों से संगठन को और सशक्त बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...