आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 दिसंबर 2025

साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा की राष्ट्रीय बाल कविता एवं बाल कहानी प्रतियोगिता में 44. बाल रचनाकार 5 जनवरी 26 को पुरस्कार के लिए नाथद्वारा पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है।

 

सूचना : - साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा की राष्ट्रीय बाल कविता एवं बाल कहानी प्रतियोगिता में 44. बाल रचनाकार 5 जनवरी 26 को पुरस्कार के लिए नाथद्वारा पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है।
( निम्न सभी एक बार संस्था के प्रधानमंत्री जी श्री श्याम प्रकाश देवपुरा जी के मोबाइल नंबर पर 94685 77405 पर अपने नाथद्वारा पहुंचने की सूचना से कल 22 . 12. 25 की सुबह 10.00 बजे तक आवश्यक रूप से सूचित करने का कष्ट करें। जिन्होंने अभी तक फोटो नहीं भेजे वे इस समय तक उक्त व्हाट्सअप नंबर पर अपने फोटो भेजना सुनिश्चित करें )
** बाल कहानी और बाल कविता प्रतियोगिता में विजेताओं के समारोह में सम्मिलित होने की सूचना के अनुसार कहानी बाल वर्ग ( 12 वर्ष आयु तक ) मे यतिका नेभनानी ,उदयपुर, मन कुमावत, मयंक माली, माद्री सिंह, भव्यराज जोशी, पोशिता माली, नाथद्वारा एवं आरव उपाध्याय, हाथरस किशोर वर्ग (13 से 18 आयु तक मे भार्गव नारायण , दौसा,युवा वर्ग ( 19 से 30 आयु तक ) में उत्कर्ष नारायण , अनन्या, दौसा एवं दूर्वा शर्मा, सोगरिया कोटा, बाल कहानी ( 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग ) में रूपजी रूप, घाटोली - झालावाड़ प्रियंका गुप्ता, जयपुर, सुशीला शर्मा, जयपुर, डॉ. सुलोचना शर्मा बूंदी ,संतोष ' ऋचा ' राया, मथुरा , डॉ. युगल सिंह, कोटा , शैलेंद्र जैन गुनगुना झालावाड़ , महेश पंचोली, कोटा ,सुधीर सक्सेना ' सुधि ', जयपुर एवं विजय कुमार शर्मा, कोटा के नाथद्वारा पहुंचने की सूचना है।
** बाल कविता प्रतियोगिता में ( किशोर वर्ग 13 से 18 आयु वर्ष तक ) में. काव्या सोमानी, नाथद्वारा , वसुश्रवा द्विवेदी, कोटा आराध्य नारायण रावत,दौसा ,युवा वर्ग ( 19 से 30 ) में रत्नेश दाधीच , उदयपुर, मुकुल चौहान, जयपुर ( 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग ) में .अदिति शर्मा ' सलोनी,' झालावाड़, डॉ.राखी गोयल ' आकांक्षा सूरतगढ़,यशपाल शर्मा 'यशस्वी', चित्तौड़गढ़,डॉ. महेश मधुकर, बरेली, रंजना माथुर, अजमेर ,रेखा शर्मा, बूंदी ,सलीम स्वतंत्र, कोटा एवं अनीता शर्मा , अजमेर के नाथद्वारा पहुंचने की सूचना है। इन सबको 5 जनवरी 26 को पुरस्कृत किया जाएगा।
-----------
संयोजक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...