कोटा में डिकॉय ऑपरेशन: फार्महाउस पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, ₹3.30 लाख जब्त, SHO लाइन हाज़िर
स्क्रिप्ट:
कोटा। आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को डीआईजी कोटा श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन एवं एसपी कोटा सिटी तेजस्वनी गौतम की स्पेशल टीम द्वारा थाना आरके पुरम क्षेत्र में आमली रोज़डी स्थित एक फार्महाउस पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया। कार्रवाई के दौरान 12 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया, जिनके पास से कुल ₹3.30 लाख नकद राशि और 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए। मामले में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने थाना आरके पुरम के एसएचओ संदीप बिश्नोई सहित डीएसटी टीम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा को तीन दिवस में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)