आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 दिसंबर 2025

मुबारकबाद, बधाई, राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शनिवार 20 दिसंबर को लालसोट में कोटा से डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, डॉ. मनीषा शर्मा, विष्णु शर्मा हरिहर और रामनारायण मीणा हलधर को 11 राज्यों के 31 साहित्यकारों सहितउनकी साहित्यिक कृतियों के लिए " अनुराग साहित्यिक अलंकरण" से सम्मानित किया। भव्य अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन अनुराग साहित्य सेवा संस्थान, लालसोट जिला दौसा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर हिंदी के विकास पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

 

मुबारकबाद, बधाई, राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शनिवार 20 दिसंबर को लालसोट में कोटा से डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, डॉ. मनीषा शर्मा, विष्णु शर्मा हरिहर और रामनारायण मीणा हलधर को 11 राज्यों के 31 साहित्यकारों सहितउनकी साहित्यिक कृतियों के लिए " अनुराग साहित्यिक अलंकरण" से सम्मानित किया। भव्य अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन अनुराग साहित्य सेवा संस्थान, लालसोट जिला दौसा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर हिंदी के विकास पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
विस्तृत रिपोर्ट :
***********
अच्छा साहित्य समाज में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है : राज्यपाल
*******************************
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा इन कि अच्छा साहित्य समान में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है और - विद्रूपताओं को मिटाता है। राज्यपाल शनिवार को लालसोट में श्री अशोक शर्मा राउमावि में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा कि साहित्य को समाज का दर्पण कहा गया है, जो समाज को नई दिशा एवं सोच देता है। उन्होंने साहित्य के भाव को स्पष्ट करते हुए कहा कि साहित्य में सबका हित निहित होता है। इसका मूल तत्व सबका हित साधना है। उन्होंने कबीर एवं रहीम के साहित्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने साहित्य के माध्यम से समाज सुधारने का संदेश दिया, जो रूढ़ियों ने एवं बुराइ‌यों का प्रतिकार करता है। उन्होंने मैथिली शरण गुप्त एवं वाल्मीकि की ओर से साहित्य के माध्यम से समाज को दिए योगदान की भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले विदेशियों ने हमारे देश का काफी झूठा इतिहास भी लिखा है, जिसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने इसे आधुनिक साहित्यकारों की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि आप ऐसे विकृत इतिहास को खोजे और सुधारें।
लालसोट विधायक रामबिलास मीना , नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी और कैलाश चंद ने भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में विचार व्यक्त किए। संस्था के पदाधिकारियों अखिलेश अंजुम, अंशुल सोनी, श्याम सुंदर शर्मा एवं सियाराम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने स्वागत करअगवानी की। पुलिस टुकड़ी ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इनका हुआ सम्मान :
*************
राज्यपाल बागड़े एवं अन्य अतिथियों ने अनुराग सेवा संस्थान के 31 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय अनुराग साहित्य अलंकरण समारोह में विभिन्न राज्यों से चयनित 31 साहित्यकारों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पद्मश्री डॉ. रविंद्र कुमार (मेरठ) को अनुराग साहित्य सम्मान-2025 से नवाजा गया। डॉ. राम कुमार घोटड़ (सादुलपुर, चुरू) , डॉ. प्रबोध कुमार गोविल (जयपुर) , डॉ. अखिलेश निगम (लखनऊ) जगदीश मोहन रावत , श्याम प्रकाश देवपुरा (नाथद्वारा) और डॉ. आरपी सारस्वत (मुंबई) को सम्मानित किया गया। इसके साथ - साथ ,राम नारायण शर्मा , शील कौशिक , डॉ. मनीषा शर्मा कोटा , देवेंद्र कुमार मिश्रा, , विष्णु शर्मा हरिहर कोटा रामनारायण हलधर कोटा, डॉ. प्रभात कुमार सिंघल , कोटा, डॉ. नीना छिब्बर , बसंती पंवार जोधपुर, अमर बानिया लोहोरो और विमला नागला आदि को अनुराग साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
----------
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
लेखक एवं पत्रकार, कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...