आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 दिसंबर 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में विधि विद्यार्थियों ने जानी लोक अदालत की प्रक्रिया

 

राष्ट्रीय लोक अदालत में विधि विद्यार्थियों ने जानी लोक अदालत की प्रक्रिया
लोक अदालत का यही नारा:ना कोई जीता ना कोई हारा
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश माननीय सत्यनारायण जी व्यास ने विधि विद्यार्थियों को लोक अदालत की प्रक्रिया को समझाया।न्यायालय परिसर में विधि विद्यार्थियों को लोक अदालत में होने वाली प्रक्रिया एवं राजीनामा योग्य मामलों में किस प्रकार से लोक अदालत कार्य करती है उसके बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा सचिव गीता चौधरी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में कार्यरत डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी ने भी विद्यार्थियों को न्यायालय विजिट करवाकर लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण की प्रक्रिया को समझाया। डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी ने विधि विद्यार्थियों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 19 जिसमें लोक अदालत का प्रावधान दिया गया है और धारा 22 स्थायी लोक अदालत के बारे में विधि विद्यार्थीयों को बताया। ऐसे मामले जो कानून में राजीनामे योग्य हैं उन्हें किस प्रकार से लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया जा सकता है।जिससे छोटे मुक़दमे एवं राजीनामा योग्य मुकदमों को दोनों पक्षों की समझाइश से निस्तारण किया जा सके। लोक अदालत में हुए राजीनामे से मामलों की आगे कोई अपील नहीं होती है। इस प्रकार कोई भी पक्षकार अपने सिविल मुकदम, चेक के मुक़दमे,वैवाहिक मुकदमे,मोटर व्हीकल एक्ट संबंधित मुकदमें और ऐसे मुकदमे जो आपराधिक प्रकृति के कानून में शमनिय बनाए गए हैं उन्हें लोक अदालत की भावना से राजीनामा के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है जिससे कि न्यायालय में मुकदमों की पेंडेंसी कम हो सके। डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी ने विद्यार्थियों को व आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना "न्याय आपके द्वार" के बारे में भी जागरुक किया। इस दौरान लोक अदालत के सदस्य शैलेश जैन भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...