2 साल में विकास की एक ईंट भी नहीं रख सकी बीजेपी सरकार” धारीवाल
कोटा 13 दिसंबर
राज्य में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो वर्षों में मौजूदा सरकार विकास की एक भी ईंट नहीं रख सकी है और “विकास रथ” के नाम पर जनता को सिर्फ जुमले परोसे जा रहे हैं। शांति धारीवाल ने कहा कि किसान, युवा, व्यापारी और आम नागरिक—हर तबका आज निराश है। चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नजर नहीं आ रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता को गुमराह कर चुनावी ठगी की और अब डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है।
विकास कार्य की अनदेखी , पर्यटन विकास शून्य
पूर्व मंत्री ने विशेष रूप से कोटा के पर्यटन विकास प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिन योजनाओं पर काम हुआ, उनकी मौजूदा सरकार ठीक से सार-संभाल तक नहीं कर पा रही है। चंबल रिवर फ्रंट, पार्कों और शहर के सौंदर्यीकरण जैसे प्रोजेक्ट्स उपेक्षा का शिकार हैं। रखरखाव के अभाव में ये योजनाएं बदहाली की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास रथ निकालने की बात करने वाले बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। “यह विकास रथ नहीं, बल्कि जुमला रथ है, जिसे जनता के बीच घुमाया जा रहा है,” धारीवाल ने तंज कसा।
किसानों के प्रति संवेदनशीलता की हदे पर कर रही है सरकार
किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि फसल नुकसान, मुआवजा और रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। अतिवृष्टि और डेमो संभारी से तबाह हुई फसलों का किसानों को अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया जो किसान अपनी बची कूची फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं उनको उचित दाम नहीं मिल रहे हैं उनकी लागत भी नही निकल रही। समर्थन मूल्य खरीद नहीं की जा रही हो रही जिसकी वजह से ओने पौने दामो में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। शांति धारीवाल ने दावा किया कि जनता अब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को याद कर रही है, जब विकास कार्य धरातल पर दिखते थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इस नाकामी का जवाब देगी और प्रदेश को फिर से विकास की राह पर लाने का फैसला करेगी।
2 साल में सिर्फ घोषणाएं ओर बयानबाज़ी जमीन पर कुछ काम नही
पूर्व मंत्री विधायक शांति धारीवाल में भाजपा सरकार के 2 साल पर करारा हमला करते हुए कहा है कि कोटा में 2 सालों में भाजपा सरकार में सिर्फ मंत्रियों नेताओं ने जनप्रतिनिधियों ने झूठी घोषणाएं , बयानबाज़ी ,निरिक्षण के अलावा कोई ऐसा काम नही किया जिससे जनता को कोई राहत या फायदा पहुँचा हो। नगर विकास न्यास नगर निगम जो कांग्रेस सरकार के वक्त विकास कार्यों पट्टो के अभियानों को लेकर जनता के लिए रात और सुगमता का बड़ा माध्यम बने थे वहां भी कोई ऐसा काम इन 2 सालो में नही हुआ जिसके बारे जनता के बीच जाकर यह सरकार कुछ बोल सके उल्टा कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कार्यो की अनदेखी हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)