16 घंटे में संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से लिए तीन नेत्रदान
2. मोक्षदा एकादशी पर 16 घंटे में तीन नेत्रदान संभाग में संपन्न, 6 को मिलेगी रोशनी
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरूकता अभियान से पूरे हाड़ौती संभाग में,जागरूकता और शोक के समय पर नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ने लगा है ।
प्रदेश में शाइन इंडिया फाउंडेशन अकेला ऐसा संस्थान है, जो समय पर सूचना आने पर,कोटा के आसपास के 250 किलोमीटर के दायरे तक नेत्रदान लेने का कार्य करता है ।
इसी क्रम में पिछले 16 घंटे के दौरान,कोटा से 80 किलोमीटर दूर बारां, 35 किलोमीटर दूर बूंदी,और 70 किलोमीटर दूर रामगंजमंडी में कुल तीन नेत्रदान संपन्न हुए ।
सोमवार को,बारां शहर के संस्था के ज्योति मित्र हितेश खंडेलवाल की सूचना पर,जैन कॉलोनी,बारां निवासी केवल चंद जैन का नेत्रदान डॉ कुलवंत गौड़ ने प्राप्त किया।
इसकी ठीक बाद ही बूंदी से ज्योति मित्र इदरीस बोहरा की सूचना पर, डॉ गौड़ ने रजत गृह कॉलोनी निवासी नीरज जैन की धर्मपत्नी राजेश जैन का नेत्रदान लिया ।
बूंदी के नेत्रदान पर ही ज्योति मित्र संजय विजावत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की,बाजार नंबर 5, रामगंज मंडी निवासी नेत्रदान संकल्पित ओम प्रकाश गुप्ता (सेवानिवृत्त डाक- तार विभाग) का आकस्मिक निधन हुआ है, परिजनों ने स्व प्रेरणा से, उनका भी नेत्रदान संपन्न करवाया ।
इस तरह से शाइन इंडिया फाउंडेशन ने 16 घंटे में हाडोती संभाग के तीन अलग-अलग जिलों से नेत्रदान प्राप्त किया, प्राप्त कार्निया को जयपुर आई बैंक सोसाइटी में,भिजवा दिया गया है,जहां से कॉर्निया के इंतजार कर रहे मरीजों को इनका नि:शुल्क प्रत्यारोपण किया जा सकेगा ।
2. मोक्षदा एकादशी पर 16 घंटे में तीन नेत्रदान संभाग में संपन्न, 6 को मिलेगी रोशनी
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरूकता अभियान से पूरे हाड़ौती संभाग में,जागरूकता और शोक के समय पर नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ने लगा है ।
प्रदेश में शाइन इंडिया फाउंडेशन अकेला ऐसा संस्थान है, जो समय पर सूचना आने पर,कोटा के आसपास के 250 किलोमीटर के दायरे तक नेत्रदान लेने का कार्य करता है ।
इसी क्रम में पिछले 16 घंटे के दौरान,कोटा से 80 किलोमीटर दूर बारां, 35 किलोमीटर दूर बूंदी,और 70 किलोमीटर दूर रामगंजमंडी में कुल तीन नेत्रदान संपन्न हुए ।
सोमवार को,बारां शहर के संस्था के ज्योति मित्र हितेश खंडेलवाल की सूचना पर,जैन कॉलोनी,बारां निवासी केवल चंद जैन का नेत्रदान डॉ कुलवंत गौड़ ने प्राप्त किया।
इसकी ठीक बाद ही बूंदी से ज्योति मित्र इदरीस बोहरा की सूचना पर, डॉ गौड़ ने रजत गृह कॉलोनी निवासी नीरज जैन की धर्मपत्नी राजेश जैन का नेत्रदान लिया ।
बूंदी के नेत्रदान पर ही ज्योति मित्र संजय विजावत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की,बाजार नंबर 5, रामगंज मंडी निवासी नेत्रदान संकल्पित ओम प्रकाश गुप्ता (सेवानिवृत्त डाक- तार विभाग) का आकस्मिक निधन हुआ है, परिजनों ने स्व प्रेरणा से, उनका भी नेत्रदान संपन्न करवाया ।
इस तरह से शाइन इंडिया फाउंडेशन ने 16 घंटे में हाडोती संभाग के तीन अलग-अलग जिलों से नेत्रदान प्राप्त किया, प्राप्त कार्निया को जयपुर आई बैंक सोसाइटी में,भिजवा दिया गया है,जहां से कॉर्निया के इंतजार कर रहे मरीजों को इनका नि:शुल्क प्रत्यारोपण किया जा सकेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)