आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2025

नाम सार्थक कर गए झालरापाटन के सूर्य प्रकाश, देर रात सर्द रात में 12:00 बजे हुआ नेत्रदान

 

नाम सार्थक कर गए झालरापाटन के सूर्य प्रकाश, देर रात सर्द रात में 12:00 बजे हुआ नेत्रदान

झालरापाटन_  देर रात इमली गेट झालरापाटन निवासी कल्याणप्रसाद मित्तल के छोटे भाई सूर्यप्रकाश मित्तल का आकस्मिक निधन हुआ ।

उनकी माताजी  कस्तूरी बाई की इच्छानुसार मरणोपरात सूर्य प्रकाश का नेत्रदान सम्पन्न हुआ, दिवंगत सूर्यप्रकाश बचपन से ही हंसमुख स्वभाव,मिलनसार व्यक्ति थे।

सूर्यप्रकाश के नेत्रदान करवाने की सूचना,पौते हर्षित मित्तल द्वारा शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र व मंजुश्री स्नेह संस्थान के संस्थापक अजय मोमिया के माध्यम से फाउंडेशन के संस्थापक कुलवंत गौड़ को मिली ।

सूचना के समय डॉ गौड़ पारिवारिक विवाह उत्सव में थे,उसे बीच में छोड़ वही से देर रात नेत्रों के संकलन के लिए ज्योति रथ लेकर झालरापाटन रवाना हो गये और रात 12 बजे,परिवार के सदस्यों के बीच दिव्य आत्मा के नेत्रों का संकलन किया।

ज्ञात हो कि,झालरापाटन शहर में अब तक 13 पुण्य आत्माओं के नेत्रों का संकलन शाइन इंडिया के माध्यम से किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...