आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2025

नगर निगम कोटा व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया

 

नगर निगम कोटा व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया
कोटा, 22 दिसंबर। नगर निगम कोटा एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी की गई। नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण कांत सोमानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई, जिसमें नगर निगम का जाप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं यातायात पुलिस शामिल रही।
जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के आधार पर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में सेक्टर इंचार्ज द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस की पालना में कार्रवाई की गई। वहीं मकबरा थाना क्षेत्र में थानाधिकारी लईक अहमद एवं पुलिस जाप्ते के सहयोग से घंटाघर क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इसके अलावा सब्जी मंडी क्षेत्र में भी सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे आमजन को आवागमन में राहत मिली।
इसी क्रम में जाप्ता प्रभारी संजीव कुमार एवं दस्ता प्रभारी मुकेश तंवर के नेतृत्व में अतिक्रमण टीम ने एएसआई आलम गनी के सहयोग से घोड़े वाले बाबा सर्किल एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
अतिक्रमण टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि समझाइश के बावजूद यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...