नगर निगम कोटा उत्तर के उप महापौर फरीदउद्दीन सोनू कुरैशी का उप महापौर कार्यकाल स्वर्णिम काल रहा , निर्विवाद , बेदाग छवि , क़ौमी एकता को समर्पित , आम जन समस्याओं का समाधान , साफ सफाई पर फोकस , सामुदायिक निर्माण , रचनात्मक कार्यों वाला रहा , सोनू कुरैशी के कार्यकाल समापन के अवसर पर कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद साहब सहित कोटा शहर के गणमान्य नागरिकों ने उनके इस कामयाब कार्यकाल के लिए बधाइयां दीं, , उनका सम्मान किया ,, स्वायत्त शासन मंत्री रहे, शान्ति कुमार धारीवाल का कांग्रेस के प्रति समर्पित यह युवा सिपाही कांग्रेस के हक़ संघर्ष , घंटाघर सहित सभी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए , सजग , सतर्क , जंगजू सिपाही थे , घंटाघर वार्ड से सोनू कुरैशी को , कांग्रेस ने वार्ड पार्षद का टिकिट दिया , जो विकट परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड मतो से विजयी हुए , और शांति कुमार धारीवाल ने सोनू कुरैशी का युवाओ के प्रति समर्पण , उनकी प्रशासनिक कार्यशैली , वफादारी को देखते हुए , उनका नाम उप महापौर कोटा उत्तर नगर निगम के लिए प्रस्तावित किया , जो वार्ड पार्षदों ने बहुमत से उन्हें वोट देकर कोटा उत्तर उप महापौर पद पर निर्वाचित किया ,, सोनू कुरैशी के कार्यभार ग्रहण के बाद , कोटा सहित पुरे देश में कोरोना की काली छाया थी , लेकिन सोनू कुरैशी ने , इस खतरनाक कार्यकाल के वक़्त ,, लोगों के लिए उनके खाने , पीने , इलाज , संक्रमण के दौरान अस्पताल में आवश्यक दवाये , जांचों , इंजक्शन के इंतिज़ाम करवाए , नियमित रूप से इनके क्षेत्र सहित शहर के अलग अलग इलाक़ों में , खाने पीने की सामग्री कैसे पहुंचे लोगों में संक्रमण से बचने के लिए सावधानी संबंधित जानकारियां कैसे पहुंचे , इन सभी मामलों को लेकर सोनू कुरैशी और उनकी टीम ने घंटाघर सहित अलग अलग बस्तियों में जान की परवाह किये बगैर मदद पहुंचाई , सोनू कुरैशी आम लोगों के दुःख दर्द के साथी के रूप में काम करते रहे , इसी दौरान , राजस्थान हज कमेटी में स्वायत्त शासन प्रतिनिधि के रूप में उन्हें प्रदेश स्तरीय राज्य हज कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया ,, सोनू कुरैशी ने इस ज़िम्मेदारी को भी कोटा में , हाजियों के प्रशिक्षण शिविर , उनके आवेदन से लेकर टीकाकरण , प्रंबधन , फलाइट स्वागत और विदाई कार्यक्रमों को बखूबी निभाया ,, सोनू कुरैशी उप महापौर तो कोटा नगर निगम उत्तर के थे , लेकिन इनकी अपनी ज़िम्मेदारी अपने वार्ड में विकास कार्यों , स्वरोज़गार योजनाओं को लेकर भी थी , इन्होने टूटी फूटी सड़कों का मरम्मत कार्य , नई सड़कों का निर्माण , नाली ,पानी की निकासी , घटाघर क्षेत्र के नलों में पानी कम प्रेशर से आने की समस्याओं का समाधान किया , प्रेशर बढ़वाया , और इस क्षेत्र में आने वाले हिन्दू ,, मुस्लिम , जेन समाज संबंधित धार्मिक स्थलों के आसपास आवागम की व्यवस्थाएं , साफ़ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया , सोनू कुरैशी ने घंटाघर इक़बाल चौक में कोटा उत्तर उप महापौर कार्यालय खोला ,जहाँ हर समस्या की सुनवाई और समाधान के प्रयास होते थे , इनके कार्यालय में सभी समाज के लोग शिकायतें लेकर आते और समाधान पाकर खुश होकर सोनू कुरैशी ज़िंदाबाद कहते हुए दुआएं देते हुए चले जाते , सभी धर्मों के कार्यकम में सोनू कुरैशी शामिल होकर , हर समाज , हर वर्ग से जुड़े लोगों को मुबारकबाद देते , उनके धार्मिक आयोजन में नगर निगम से दी जाने वाली साफ़ सफाई सहित अन्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराते , और धार्मिक स्थलों के परिसरों सहित समुदायिक भवन का निर्माण इनकी बढ़ी उपलब्धि रही , ,सोनू कुरैशी अकेले ऐसे उप महापौर रहे जिन्होंने , इनके नगर निगम उप महापौर कार्यालय में , पर्ची देकर मिलने की प्रथा को खत्म कर दिया , इनके चेंबर में , कोई भी व्यक्ति , किसी भी काम को लेकर बिना पर्ची के बेधड़क , जाता अपना काम बताता , तुरंत उसका समाधान पाता , सोनू कुरैशी कार्यालय में निर्धारित पूर्व सुचना के अनुरूप हमेशा उपलब्ध रहते , शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते , संबंधित अधिकारियों , चाहे वोह नगर निगम संबंधित शिकायत हो , चाहे पुलिस , चाहे प्रशासनिक अधिकारियों संबंधित शिकायत हो , उसका तुरंत समाधान के प्रयास को लेकर वोह संबंधित अधिकारी से बात करते , कोई टालमटोल नहीं , काम कैसे हो , समस्या का समाधान कैसे हो , अमन , सुकून , शांति , क़ौमी एकता का माहौल कैसे क़ायम रहे इसके लिए वोह हमेशा चिंतित रहते ,, एक तरफ खुद के वार्ड के विकास कार्यों की ज़िम्मेदारी , दूसरी तरफ हज प्रबंधन की ज़िम्मेदारी , उप महापौर कार्यप्रबंधन की ज़िम्मेमदारी , कांग्रेस संगठन के साथ शांति कुमार धारीवाल साहब के नेतृत्व के निर्देशों की पालना की ज़िम्मेदारी , सोनू कुरैशी के लिए बढ़ी चुनौती था , लेकिन सोनू कुरैशी ने , हँसते , मुस्कुराते , बिना किसी विवाद , बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के इनके कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी निभाया है , यही वजह रही है , के सोनू कुरैशी ने हर दिल अज़ीज़ , समर्पण भाव , विनम्रता के साथ , शिकवे , शिकायतों की सुनवाई , उनके समाधान , कुशल प्रबंधन का एक रचनात्मक इतिहास बना दिया , और उनके कार्यकाल समाप्ति के बाद , उनके कार्यकाल को अब भविष्य में तुलनात्मक व्यवस्था के साथ याद किया जाता रहेगा ,, आज सोनू कुरैशी के ऐसे स्वर्णिम समर्पित कार्यकाल के लिए उन्हें ,, कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद के नेतृत्व में शहर के बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें सम्मानित किया , उनका स्वागत किया , उन्हें बधाइयां दीं , मुबारकबाद दी , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)