आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय सचिव बनने पर मौजूदा ज़िला वक़्फ़ कमेटी के नायब सदर "साजिद जावेद" का ज़िला वक़्फ़ कमेटी दफ्तर में कोटा शहरक़ाज़ी जनाब ज़ुबेर अहमद साहब, वक़्फ़ कमेटी चेयरमैन जनाब सरफराज़ अंसारी द्वारा माला पहनाकर इस्तक़बाल किया गया इस मोके पर शहर के मशहूर शख्ससियत अख्तर खान अकेला एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट के वकील ज़हीर अहमद एडवोकेट, अंसार इन्दोरी एडवोकेट, जमात ऐ इस्लामी के अमीर गुलशेर अहमद साहब, इरफ़ान गुड्डू भाई, वक़्फ़ कर्मचारी शहज़ाद खान, ज़ैफ खान, सुहेल अली आदि ने माला पहनाकर इस्तक़बाल किया व खुशि का इज़हार किया, इस मोके पर समस्त वक़्फ़ स्टाफ व अन्य गणमान्य शख्स हाजिर रहें, साजिद जावेद ने इस्तक़बाल के मोके पर सभी कोटा की मशहूर और मारूफ शख्ससियत का शुक्रिया अदा किया और साथ में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने और सम्मान देने के AIPMS के संयोजक जनाब नाज़िर अंसारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शाकिर मंसूरी का तहेदिल से शुक्रिया किया, साथ में विश्वसनीय सहयोगी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ज़ैफ मंसूरी का भी शुक्रिया अदा किया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)