हाड़ौती में पैर रखते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फेंका पासा, जीतने वाले को मिल सकती है भजनलाल सरकार में कुर्सी
Anta By Election: , नवभारत के लिये अर्जून जर्नलिस्ट की बेबाक रिपोर्ट, अंता उपचुनाव से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान ने सियासत गर्मा दी है। राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और विजेता को मंत्री बनाया जा सकता है, बारां: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव की जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, इसका फैसला चुनावी नतीजे आने के बाद ही होगा। हालांकि वोटिंग से पहले दो दिन के अंता प्रवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ी चतुराई से बड़ी बात कह दी। अंता जाने के रास्ते में लगभग 50 किलोमीटर पहले कोटा में मीडिया से बातचीत में सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ' अंता उपचुनाव के बाद इस पर बातचीत की जाएगी। हो सकता है कि अंता से चुनाव जीतने वाले का नाम भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हो जाए।'निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बारे में राठौड़ ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने केवल इतना कहा कि 'अंता चुनाव में कई उम्मीदवार मैदान में हैं, सभी जीत की उम्मीद से चुनाव लड़ रहे हैं। हम देख रहे हैं कि हम चुनाव जीत रहे हैं। हमारा उम्मीदवार मोरपाल सुमन स्वच्छ छवि और निष्कलंक व्यक्ति है।'
कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि 'सामने जो उम्मीदवार हैं, उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और भ्रष्टाचार की शिकायतें भी रही हैं।' इस तरह राठौड़ ने साफ संकेत दिया कि अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की सीधी टक्कर कांग्रेस से है।
कांग्रेस ने किया पलटवार, आचार संहिता का उल्लंघन का केस दर्ज हो
प्रदेश कांग्रेस के मानव अधिकार विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर और एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा कि अंता में भाजपा हार रही है, यह सच्चाई खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पता है। शायद उनके सर्वे में अंता से भाजपा प्रत्याशी की हार दिखाई दे रही है, इसलिए ही उन्होंने यह बयान दिया कि अगर भाजपा प्रत्याशी जीता तो उसे मंत्री बनाया जा सकता है। यह कोई सियासी मज़ाक नहीं तो और क्या है?

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)