आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 नवंबर 2025

कोटा वालों सुनो, केरल भारत का एक छोटा सा राज्य , ऐसा राज्य जिसका केंद्र में कोई बढ़ा प्रतिनिधित्व भी नहीं है

 कोटा वालों सुनो, केरल भारत का एक छोटा सा राज्य , ऐसा राज्य जिसका केंद्र में कोई बढ़ा प्रतिनिधित्व भी नहीं है , कढ़ी से कढ़ी मिली डबल इंजन की राज्य, केंद्र सरकार भी नहीं है ,, सियासी तोर पर भी वहां केंद्र की तरफ से कोई बहुत बढ़ा स्पेशल पैकेज भी नहीं है ,लेकिन वहां ,, ज्यूडिशियल सिटी की प्रस्तावित योजना , कोटा में देश के सबसे बढे पद पर बैठे कोटा सांसद लोकसभा अध्यक्ष , उनके चहेते जो कोटा से थोड़ा भी अगर प्यार करते हो तो एक रचनात्मक खबर है , सीख लेने वाली खबर है , ,कोटा राजस्थान की एक ऐसी जगह जहां से विश्व भर में डॉक्टर , इंजीनियर जाते है , और अब तो आई ऐ एस बनकर भी यही से कोचिंग किये बच्चे कलेक्टर वगेरा बनकर आ रहे है , ,कोटा में बहुत , कुछ है , राजनीतिक तोर पर ऊंचा ओहदा भी है , लेकिन नहीं है तो कोटा से भाजपा नेताओ का प्यार , कोटा राजनीतिक इच्छाशक्ति ,, कोटा के विकास के प्रति दृढ़ता , कोटा के भाजपा नेताओं में नहीं है , और कांग्रेस तो विरोध के नाम पर , मांग पत्र देकर आंदोलन के नाम पर कोटा में तो कम से कम , विश्व्यापी फिसड्डी साबित होती रही है , मिली जुली नूरा कुश्ती , और गठबंधन के खुले आरोप भी हैं , जो। परिस्थितियां स्वम बोलती है वाली धारणा से साबित भी होती है , खेर विरोध के नाम पर कांग्रेस मुर्दा है , भाजपा कोटा के विकास के प्रति लापरवाह है , लेकिन यहां की जनता , यहां के बुद्धिजीवी , यहां के स्थाई पत्रकार जो यहीं के हैं , यहीं उन्हें मिटटी में मिलना है , वोह सब भी चुप क्यों है , समझ से बाहर है , अब आप देखिये ना कोटा राजस्थान का अकेला वोह शहर है , जहां मिनी सचिवालय नहीं है , राजस्थान के छोटे छोटे शहरों में , मिनी सचिवालय यानी , कार्यपालिका , न्याय पालिका , विधायिका ,, यानी निर्वाचित जिला ,परिषद वगेरा एक ही छत के नीचे है , तो फिर कोटा से यहां के सांसद जब ,, देश भर की लोकसभा के अध्यक्ष है , देश के सभी केंद्रीय मंत्री उनके कहने में है , प्रधानमंत्री भी उनका सम्मान करते है , और कोटा में मिनी सचिवालय एक ही छत के नीचे सभी विभाग की आवश्यकता भी है , कोटा शिक्षा नगरी भी है , पर्यटन नगरी शांति धारीवाल ने बना ही दी है , तो फिर कोटा एयरपोर्ट की खाली होने वाली ज़मीन पर केरल के इस प्लान से भी बहतर प्लान बनाकर , कोटा के लिए एक ही छत के नीचे , देश भर के लिए एक उदाहरण की तरह क्या यहां मिनी सचिवालय की आर्किटेक्ट बिल्डिंग नहीं बनाई जा सकतीं , क्या कोटा की जनता , कोटा की कांग्रेस , कोटा ,के पत्रकार , कोटा के साहित्यकार ,कर्मचारी , संगठन वकील , बुद्दिजीवी सभी मिलकर कोटा लोकसभा अध्यक्ष पर ,, जो कोटा सांसद भी हैं , कोटा में एयरपोर्ट की जगह एक यादगार , ऐतिहासिक , हमेशा याद रखने वाला , एक ही छत के नीचे , ,कार्यपालिका , न्यायपलिका , विधायिका के समस्त कार्यालय बनाकर एक इतिहास नहीं बना सकते , वोह ओम बिरला जिनके वालिद ने पेंशनर्स को नया नेतृत्व दिया , जो पेंशनर्स के लिए आजीवन यादगार बन गए , आजीवन पेंशनर्स को ऐसी दिशा दे गए , व्यवस्थाएं दे गए ,, जिसे कोटा के पेंशनर्स हमेशा गुणगान के साथ याद रखेंगे , तो वोह ओम बिरला अपने पिता श्री , श्री कृष्ण जी बिरला के समर्पित कार्यो से प्रेरित होकर देश सबसे ऊँचे ओहदे पर होने पर भी क्या कोटा को यह तोहफा मिनी सचिवालय के रूप में नहीं दे सकते , ऐसा तोहफा अगर हुआ , तो कोटा में ओम बिरला विश्व विख्यात होकर हमेशा के लिए अव्वलीन भी हो जाएंगे , और कोटा तो विश्वस्तरीय पर्यटन , कुशल प्रबंधन , शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मामलों में ऊँची उड़ान वाला प्रथम शहर भी बन जाएगा , लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा , क्या आप और में सब मिलकर बिना किसी राजनितिक स्वार्थ , राजनितिक डर , खौफ ,, चमचागिरी के इस कार्य के लिए उठते बैठते ओम जी बिरला पर मोटिवेशनल दबाव बना पाएंगे , क्योंकि जो लोग अख़बार की नौकरी में है , वोह तो कोटा नौकरी करने आये है , आएंगे , चले जाएंगे , लेकिन जो पत्रकार सिर्फ कोटा के ही हैं , जिन्हे कोटा में ही मिटटी में मिल जाना है , वोह तो ग्रुप दबाव बनाने की शुरुआत करे , डिमांड करें ,, मोटिवेट करें , उन्हें उनकी शक्तियों और कर्तव्यों की याद दिलाये , क्या ऐसा हो सकेगा, ,देखते हैं एक ब्रेक के बाद , या फिर सियासी चमचागिरी का ब्रेक लगा कर , स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस ,, दीपावली , नए साल की महंगी गिफ्टों के बोझ तले यह डिमांड भी ज़रूरतों का क़त्ल करने वाले क़ातिलों द्वारा इग्नोर कर क़त्ल की जाती है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...