आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 नवंबर 2025

सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर एवं बीसीएमओ डॉ राजेश सामर ने पीएचसी मंडावरा एवं बडौद पीएचसी का किया निरीक्षण

 

सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर एवं बीसीएमओ डॉ राजेश सामर ने पीएचसी मंडावरा एवं बडौद पीएचसी का किया निरीक्षण
कोटा,नवंबर।चिकित्सा प्रभारियों को चिकित्सा संस्थानों पर सभी को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सभी को पाबंद किया।
सभी कार्मिकों को मुख्यालय पर रहने के लिए किया पाबंद।
सभी चिकित्सालयों में निःशुल्क दवा उपलब्ध हो इसके लिए किया पाबंद।
सीएमएचओ नरेंद्र नागर ने बडौद में आज राज्य स्तरीय हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एसेसमेंट की कार्य योजना का निरीक्षण किया और नैशनल स्तर से होने वाले एसेसमेंट के लिए सभी स्टाफ को समय पर कार्य करने हेतु पाबंद किया ।
इस दोरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टीम भी उपस्थित रहे नरेंद्र वर्मा डीपीएम द्वारा nqas की जानकारी दी गयी जिसमें उन्होंने पॉलिसी, चेक लिस्ट, एशऑपी के बारे में विस्तार से बताया
सीएमएचओ नरेंद्र नागर ने मंडावरा हॉस्पिटल की साफ सफ़ाई एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रघुराज मीना की कार्य योजना की तारीफ़ की एवं चिकित्सालय में स्थित गार्डन को देखकर खुशी जाहिर की और निर्देश दिए सभी चिकित्सालयों में मंडावरा की तरह ग्रीनरी विकसित की जावे ताकि मरीज़ों के शुद्ध हवा पानी और और बैठने की उचित व्यवस्था प्राप्त हो सके ।
आईपीएचएस में क्यूआरकोड के ओडीके के माध्यम से किया निरीक्षण।
राज्य सरकार द्वारा सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सब सेंटर,पीएचसी सीएचसी,का ओडीके के माध्यम से निरीक्षण केके आदेशों के तहत आज निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जो जो जीआरपी कमियां एवं गेप नजर आए उनको समय पूर्ण करने के लिए संबंधित को पाबंद किया गया।
साथ ही अस्पतालों में जरूरी इंफ्रा स्ट्रक्चर को विकसित करने एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य सभी चिकित्सा सुविधा आमजन को समय पर पूर्ण उपलब्ध हो इसके लिए जोर दिया जा रहा है।
इसके साथ साथ आज उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सुल्तानपुर
लोकेशन की 108 एंबुलेंस का भी ऑन लाइन निरीक्षण किया।
बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ राजेश सामर ने बताया कि आज MCHN डे पर पीएचसी मंडावरा के कोल्ड चैन पॉइंट का भी निरीक्षण किया ।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक गुरुवार को पीएचसी एवं सीएचसी पर टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण में मेन रोल कोल्ड चेन पॉइंट का होता है इस पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा हे। इस दौरान प्रॉपर तापमान मेंटेन करने एवं नियमित निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए।
चिकित्सा एवम स्वास्थय विभाग द्वारा भी कोल्ड चेन पॉइंट पर नियमित निगरानी रख कर मॉनिटरिन करने के निर्देशों के तहत एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश कारगवाल के सुपर विजन एवं निर्देशो के तहत आज पीएचसी मंडावरा के कोल्ड चैन पॉइंट का निरीक्षण किया ।
मंडावरा कोल्ड चैन पॉइंट से आसपास के चिकित्सा संस्थानों पर भी वैक्सीन ले जाए जाकर वैक्सीनेशन शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण किया जाता है । कोल्ड चैन मेंटेन रहे इसी को लेकर विशेष निगरानी रखी जाती है आज गुरुवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस पर पीएचसी बड़ौद पर लगाए जा रहे टीकाकरण सेंसन साइट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यूवीन सॉफ्टवेयर के माध्यम से डायरेक्ट ऑनलाइन टीकाकरण किया जा रहा था । प्रत्येक गुरुवार को सीएचसी पीएचसी पर एवं अन्य दिवसों में माइक्रो प्लान के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण किया जाता है। एएनएम एवं एलएचवी को निर्देश दिए गए हैं कि टीकाकरण कार्ड को पूर्ण रूप से एवं सही तरीके से भरा जाए एवं आने वाले टीकाकरण की तारीख को सही तरीके से मेंशन किया जाए जिससे लाभार्थी को आने वाली दिनांक का मालूम चल सके जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह सके।
इसी के साथ आज 108 एंबुलेंस का ऑनलाइन निरीक्षण भी किया एंबुलेंस के निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस में आवश्यक ईमरजैंसी मेडिसिन एवं अन्य उपकरणों की जांच की गई जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर एवं एक्सीडेंट एवं अन्य इमरजेंसी में काम आने वाली दवाइयां, इंस्ट्रूमेंट्स आदि की जांच की गई जिसमें सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिली। एंबुलेंस निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि इमरजेंसी के दौरान कॉल आने पर नियत समय में एंबुलेंस संबंधित इमरजेंसी लोकेशन पर नियत समय पर पहुंचे इसको लेकर भी एंबुलेंस कार्मिकों को पाबंद किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रघुराज मीना, डॉ नीलम मीणा, राजेश चौकनिवाल ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, तरुण कुमार नर्सिंगऑफिसर,रुचि तनेजा फार्मासिस्ट, हेमलता मीना लेब टेक्नीशियन,ज्योति कुमारी सलोनी वर्मा ANM जयश्री नायर LHV ,दीपक दाधीच डाटा एंट्री ऑपरेटर,हेमंत हेल्पर पुरुषोंतम लेब असिस्टेंट, रिजवान खान डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित चिकित्सा कार्मिक उपस्थित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...