वंदेमातरम् गीत @ 150 वर्ष
राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम
वंदेमातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रंगीतिका संस्था द्वारा संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम कोटा के तत्वावधान में 7 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 12 राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु राज्यों से 82 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
** रंगीतिका संस्था के सचिव महेश पंचोली ने बताया कि प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहे हैं।
प्रथम :
******
डॉ.राजमती पोखरना सुराना भीलवाड़ा
द्वितीय :
******
इरा सक्सेना, जयपुर
तृतीय :
*******
विजय कुमार शर्मा, कोटा
प्रोत्साहन :
**********
1 ललित कुमार पारख,उदयपुर
2 डॉ.अनुपमा गोयल ,जयपुर
3 डॉ. वैदेही गौतम, कोटा
4 नरेन्द्र सिंह " नीहार " ,नई दिल्ली
5 रेखा शर्मा, बूंदी
6 अंजना जैन,कोटा
7 गौरव राठौर, दीगोद, कोटा
8 डॉ. अंजू सक्सेना, जयपुर
9 सरिता सुराना, हैदराबाद
10. संदीप द्विवेदी, कोटा
** शेष सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर डिजिटल प्रमाण पत्र उनके व्हाट्सअप पर भिजवाएं जायेंगे।
** सचिव पंचोली ने बताया कि प्रतियोगिता में कई प्रतियोगियों के समान 27 अंक आने पर इनमें से लाटरी निकाल कर द्वितीय, तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र के 30 प्रश्नों में से प्रश्न क्रमांक 3 को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया था, अतः 29 प्रश्नों के प्राप्त उत्तर के आधार निर्णय किया गया है।
** रंगीतिका संस्था की संस्थापक श्रीमती स्नेह लता शर्मा ने सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर बताया कि पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए प्रथक से सूचित किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व घोषित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय आयोजकों द्वारा निर्धारित उत्तर को ही निर्णय का आधार बनाया गया। उन्होंने प्रतियोगियों के निर्णय के लिए सचिव महेश पंचोली और संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल का साधुवाद ज्ञापित किया है।
संयोजक : डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)