डॉक्टर अमित गोयल एम डी रेडियोलॉजिस्ट बनने पर बधाई और मुबारकबाद
के डी अब्बासी
डॉ. अमित गोयल एम. बी. एस. चिकित्सालय कोटा में वरिष्ट चिकित्सक के रहते हुए 2022 में नेट पीजी का एग्जाम दिया था। उन्हें रेडियोलॉजी में एमडी करने के लिए चयनित किया गया था। शनिवार को आए फाइनल परीक्षा परिणाम में डॉक्टर अमित गोयल को सफल घोषित किया गया है। डॉक्टर अमित गोयल ने 19 साल से सरकारी सेवा के बाद नीट क्लीयर कर रेडियोलॉजी में पीजी की है। डॉक्टर अमित गोयल ने 50 की उम्र में डॉ. अमित ने वापस पढ़ाई शुरू की, पीजी में अपने से कम उम्र के प्रोफेसरों से क्लास में पढ़ाई की थी।
पढ़ने-लिखने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती... इसे फिर साबित कर दिया कोटा के एमबीएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित गोयल ने। डॉक्टर अमित गोयल ने 50 साल की उम्र में पीजी की है। उन्होंने नीट पीजी का -2022 एग्जाम दिया था, जिसमें सफल रहे थे। काउंसलिंग के बाद उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज में ही रेडियोलॉजी में सीट मिली थी शनिवार को फाइनल रिजल्ट आने के साथ एमडी रेडियोलॉजिस्ट बन गए। इस उम्र में पीजी करना चुनौतीपूर्ण और प्रेरक कार्य है।
डॉक्टर अमित गोयल 2003 से चिकित्सा अधिकारी हैं इनकी बेटी नंदन ने भी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है और पीजी की तैयारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)