आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2025

“कोटा में ‘कोटा एनिमल लवर्स यूनियन’ का गठन, गौशालाओं की बदहाली पर भी उठी कड़ी आवाज़”

“कोटा में ‘कोटा एनिमल लवर्स यूनियन’ का गठन, गौशालाओं की बदहाली पर भी उठी कड़ी आवाज़”
कोटा में बेजुबान पशुओं के रिलोकेशन आदेश को लेकर 16 नवंबर को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शहरभर के पशुप्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में पशुप्रेमियों की आवाज़ को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से “कोटा एनिमल लवर्स यूनियन” का गठन किया गया, जिसके माध्यम से भविष्य के सभी अभियान, रैलियाँ और जागरूकता कार्यक्रम संगठित रूप से चलाए जाएंगे।
बैठक में सोनल गुप्ता ने कहा कि डॉग्स सहित सभी स्ट्रे एनिमल्स केवल तब ही आक्रामक होते हैं जब उन पर हमला या प्रताड़ना की जाती है। उन्होंने अपील की कि इन बेजुबानों को परिवार की तरह अपनाया जाए और उनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाई जाए।
वहीं, हिम्मत सिंह हाड़ा ने निगम की गौशालाओं में फैली बदहाली पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि बजट पास होने के बावजूद गौमाताओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पानी, भोजन और चिकित्सा संसाधनों की कमी के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिस पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान हिम्मत सिंह हाड़ा, अंजना आज़ाद, महिमा गुप्ता, कपिल शर्मा, रुद्र गहलोत, लोकेश पारीक, निकुंज अग्रवाल, प्रणव सेन, साक्षी मुखीजा, रॉबिन चावला, अशोक जैन, वैभव अग्रवाल, अनुभव मित्तल, वैभव सोनी इत्यादि सक्रिय रूप से मौजूद रहे और सभी ने एकस्वर में बेजुबानों की सुरक्षा को लेकर आगे की रणनीति पर सहमति व्यक्त की। Part 5

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...