आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्टूबर 2025

कोटा बूंदी लोकसभा सांसद ओम जी बिरला से कांग्रेस प्रत्याक्षी के रूप में ऐतिहासिक मुक़ाबला कर

 कोटा बूंदी लोकसभा सांसद ओम जी बिरला से कांग्रेस प्रत्याक्षी के रूप में ऐतिहासिक मुक़ाबला कर , अपने ही कोंग्रेसियों , द्वारा हराये जाने के बाद , प्रह्लाद गुंजल की आम कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं , ओरिजनल कोंग्रेसी कार्यर्कताओं में ,, कोंग्रेसी प्रदेश और राष्ट्रिय नेतृत्व में स्वीकार्यता बढ़ती देख ,, जो लोग उन्हें कोटा , बूंदी लोकसभा चुनाव में हराने की साज़िशों में शामिल थे , अब उनके पेट में मरोड़ें उठने लगी हैं , क्योंकि ऐसे कुछ लोग सिर्फ खुद का भला चाहते हैं, खुद का नेतृत्व चाहते हैं , कांग्रेस का भला नहीं चाहते और , प्रहलाद गुजंल की कांग्रेस में स्थापित स्वीकार्यता के बाद ऐसे लोग जब जलते हैं ,चिढ़ते हैं , तो , कुछ लोग , जीपों के पीछे जो लिखा रहता हैं , के अपनी तो चलती है , आपकी क्यों ,,,,,,, हैं लेकिन जब प्रह्लाद गुजंल कांग्रेस में स्वीकार्य नेतृत्व हो रहे हैं , तो फिर वोह भी प्रयास करें , नाराज़ और कांग्रेस के गद्दार लोगों को मनाएं , कोशिश करें ,के वोह कांग्रेस के हाथ के निशाँन के साथ पूर्ववत गद्दारी हरगिज़ ना करें राहुल गाँधी के सपनों को चकनाचूर ना करें , शायद मान जाएँ ,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...