आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्टूबर 2025

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत

 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत , हाल ही में पूर्व मंत्री स्वर्गीय भरत सिंह जी की मृत्यु के बाद उनके परिजनों के साथ शोक में शामिल होने आये थे , ज़ाहिर है , सियासी लोग है , शोकाकुल के वक़्त भी सियासत , ज़िंदाबाद तो होना ही थी , लोगों से मिलना जुलना , हंसना बोलना , मुस्कुराना और कई लोगों ,, कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ हँसते हुए , हाथ मिलते हुए फोटो भी खिंचवाना था , वोह बात अलग है के फोटो में हाथ अलग , चेहरे की भाव भंगिमाएं अलग , चेहरे से उपेक्षा के भाव फोटुओं में छिप नहीं पाए ,, खेर जो भी हो , कोटा में उनके अपने चहेते लोगों ने अशोक गहलोत के साथ फोटो भी खिंचवाए , सोशल मिडिया पर भी वायरल किये , इसके पहले भी , अशोक जी गहलोत के कई चाहने वाले , और जो उनके पहली पंक्ति से भी अधिक नज़दीकी वफादार हुआ करते थे , उनके साथ भी उन लोगों ने कई फोटो वाइरल किये , कोशिश यह बताने की की गई के, में ही उनका ख़ास हूँ ,, वफादार हूँ , के जुमले सोशल मिडिया पर आबाद किये , यह सब तुलनात्मक देखकर कुछ लोग कहते नज़र आये , अशोक जी गहलोत के नसीब में आस्तीनों में ,,,,,,,,,,,,,, पालना लिखा है , गद्दार पालना लिखा है , कोटा में अशोक जी गहलोत के साथ ,, यह जितने भी फोटो , सेल्फियों की बयार है , उनसे भी एक एक लिखित में घोषणा पत्र ले लो , के यह भी बदलेंगे तो नहीं , अंतिम समय तक अशोक जी गहलोत के वफादार ही रहेंगे ना, देखते हैं , इनमे से अशोक जी के साथ आगामी वक़्त तक इसी वफादारी के साथ कौन कौन नज़र आते हैं , क्यूंकि अशोक जी हों , या फिर कोई और मंत्री हों , उनके अधिकतम लोग तो उन्हें छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए या मुखबीर बन गए , ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...