गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार किशन वर्मा कोटा एवं कमला कमलेश महिला पुरस्कार बसंती पंवार ,जोधपुर को दिए जाने की घोषणा पर दोनों को हार्दिक बधाई...........
** ज्ञान भारती संस्थान कोटा द्वारा आयोजित बैठक में अध्यक्ष वीना शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, जितेन्द्र निर्मोही, मोहित शर्मा ने भाग लिया।वर्ष 2025 के स्व गौरी शंकर कमलेश स्मृति पुरस्कार समारोह के अंतर्गत प्राप्त राजस्थानी भाषा की कृतियों के मूल्यांकन के आधार पर स्व गौरी शंकर कमलेश स्मृति पुरस्कार 2025 कोटा के किशन वर्मा को उनकी काव्य कृति " मीरांमाई" के लिए और कमला कमलेश महिला राजस्थानी पुरस्कार जोधपुर की बसंती पंवार को उनकी राजस्थानी व्यंग्य कृति "चूंटिया भरूं?" के लिए दिया जाएगा। ** पुरस्कार सचिव जितेंद्र निर्मोही ने बताया की यह राष्ट्रीय स्तर का राजस्थानी गौरीशंकर कमलेश पुरस्कार अब तक राजस्थानी के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों पद्मश्री अर्जुन सिंह शेखावत, डॉ तारा लक्ष्मण गहलोत, प्रोफेसर कुंदन माली, रामस्वरूप किसान, डॉ नीरज दहिया आदि को दिया जा चुका है। कमला कमलेश राजस्थानी पुरस्कार संतोष चौधरी जोधपुर, डॉ कृष्णा बीकानेर,मानसी शर्मा
** संयोजक नहुष व्यास ने बताया कि 32 वां गौरी शंकर कमलेश स्मृति राजस्थानी भाषा पुरस्कार नवम्बर माह इंद्रा मार्केट कोटा स्थिति ज्ञान भारती स्कूल में दिया जाएगा। गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार अंतर्गत ग्यारह हजार रुपए नकद शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इसी प्रकार कमला कमलेश पुरस्कार अंतर्गत पांच हजार रुपए नगद शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
लेखक एवं पत्रकार, कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)