शाइन इंडिया के प्रयास से, देर रात संपन्न हुए नेत्रदान
2. जागरूकता बढ़ने से प्रतिदिन हो रहे हैं नेत्रदान
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से पिछले एक सप्ताह में
हाड़ौती संभाग से शोककुल परिवार के सदस्यों के सहयोग से 18 नेत्रों का
संकलन किया गया है ।
देर रात दो बजे,संस्था के ज्योति मित्र आशुतोष
जैन सूचना दी, कि उनके चाचा कमल किशोर जैन का हृदयाघात से आकस्मिक निधन
हुआ है और नेत्रदानी परिवार होने के कारण पत्नि सुनिता,बेटे अर्पित भाई
विमल,ललित और अरविंद कुमार ने नेत्रदान के कार्य में सहमति दी है ।
सूचना
मिलने के समय,शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम देर रात बारां से सुरेश जैन
बासठ का नेत्रदान लेकर लौट रही थी। वहीं से टीम सीधा कमल किशोर का नेत्रदान
लेने पहुंची। ज्ञात हो कि, कुछ समय पहले परिवार में ही दौलत कंवर,
विजेंद्र जैन के निधन के उपरांत नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ था।
इसी
क्रम में 2 दिन पूर्व,तलवंडी निवासी प्रकाश चंद दीपपुरा के पिता गुलाब चंद
ठाई का आकस्मिक निधन हुआ। विनम्र स्वभाव,सेवाभावी,धर्म कर्म में आस्था
रखने वाले गुलाबचंद के व्यवहार से न सिर्फ पूरा जैन समाज बल्कि सभी
उम्र,वर्ग व समाज के लोग भी प्रभावित थे । पिता के जीवन से प्रेरणा
लेकर,प्रकाश चंद ने तुरंत ही नेत्रदान के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन को
संपर्क कर नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 अक्टूबर 2025
शाइन इंडिया के प्रयास से, देर रात संपन्न हुए नेत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)