राष्ट्रीय दशहरा मेले में अफरा-तफरी,अस्थमा पीड़ित युवती की जान बचाकर कांस्टेबल नरेंद्र बना हीरो
के डी अब्बासी
कोटा,अक्टूबर। कोटा शहर में बीती रात कोटा दशहरा मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद दर्शक आगे बढ़ने लगे,इसी दौरान एक युवती भीड़ के बीच दब गई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि वह पहले से अस्थमा की मरीज थी। घटना के दौरान युवती की हालत गंभीर होती देख मौके पर ड्यूटी पर तैनात नान्ता थाने के कांस्टेबल नरेंद्र चौधरी (बेल्ट नंबर 2394) ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए उसे भीड़ से बाहर निकाला। उन्होंने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। समय पर की गई इस मानवीय पहल से युवती की जान बच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने कांस्टेबल नरेंद्र चौधरी के साहस और तत्परता की सराहना की। उन्होंने न केवल अपनी ड्यूटी निभाई, बल्कि एक सच्चे मानवता के प्रहरी के रूप में अपनी जिम्मेदारी भी पूरी की। कोटा पुलिस की तत्परता और चौकसी के चलते एक संभावित हादसे को टाल दिया गया। मेले में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, फिर भी इस घटना ने भीड़ नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांस्टेबल नरेंद्र चौधरी ने दिखाया कि पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि मुश्किल वक्त में जनता की जिंदगी की भी हिफ़ाज़त करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)