कोटा इंद्रा विहार महावीर नगर क्षेत्र में आज सरस्वती चाइल्ड डे केयर यूनिट का उद्घाटन सिटी पार्क आइ एल टाउनशिप मंदिर समिति के अध्यक्ष, समाजसेवी सुरेंद्र जी शर्मा ने किया, उद्घाटन अवसर पर संचालक जगदीश जी शर्मा, शर्मा अंकल के चाइल्ड डे केयर यूनिट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा के आज की दौड़ भाग, पति पत्नी के संयुक्त कामकाज के युग में 2 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों के लिये यह सार्थक प्रयास है, जो वर्तमान हालात में समाज की ज़रूरत ओर बहु उपयोगी सेवा है, मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा ने सुझाव दिया कि विद्या की देवी मां सरस्वती के नाम से शुरू इस चाइल्ड डे केयर में बच्चों को शिक्षा के साथ , अभिभावकों के लियें लाइव सी सी टी वी कैमरे की व्यवस्था भी की जाए ताकि जो अभिभावक बच्चों को भरोसे पर छोड़ कर गए हैं वोह मोबाइल पर ही सी सी टी वी कैमरा लिंक से बच्चों के हालात जान लें , इस अवसर पर संचालक जगदीश जी शर्मा ने विश्वास दिलाया कि चाइल्ड डे केयर का संचालन बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य, मनोरंजन, बौद्धिक विकास, शैक्षणिक विकास, सामाजिक शिक्षा, मर्यादित आचरण की शैक्षणिक व्यवस्था, स्वास्थ्य के प्रति पौष्ठिक आहार सेवन व्यवस्था के साथ बहतर से भी बहतर, विश्वसनीय रहेगा, आज जगदीश शर्मा , शर्मा अंकल का 74 वां जन्म दिन भी था, जो स्टाफ नें आगन्तुक महमानों की मौजूदगी में केक काटकर सुख, समृद्धि , स्वास्थ्य, की दुआओं के साथ मनाया,, कोटा महावीर नगर इंद्रा कॉलोनी में बच्चों के लिए नए क्रेच का शुभारम्भ आज समारोह पूर्वक हुआ,, छोटे बच्चे जो दो वर्ष से सात वर्ष के बीच के हैं , जिनके अभिभावक नौकरी में हैं , ऐसे बच्चों के रख रखाव , के लिए घर जैसी सुविधा , घर जैसा प्यार , घर जैसा दुलार , घर जैसी शिक्षा , के माहौल के साथ ,इंद्रा विहार कोटा में सरस्वती चाइल्ड डे केयर का आज सिटी पार्क मंदिर समिति के अध्यक्ष शुभारम्भ बहु उपयोगी सेवा बताई गई , सरस्वती चाइल्ड डे केयर सेंटर के संचालक जगदीश शर्मा ,, शर्मा अंकल ने बताया कि इंद्रा विहार ऐ 768 ऐ कोटा में सरस्वती चाइल्ड डे केयर में दो से सात वर्ष के बच्चों के लिए उनकी घर जैसी देखभाल ,उनके मनोरंजन , खेलकूद , बच्चों की ज़रूरतों के तहत घर जैसे लालन पालन की सुविधाएँ , खली समय में खेल खेल में उन्हें पढ़ाने की , सुविधा , उनकी आयु के हिसाब से पौष्टिक आहार व्यवस्था , प्रशिक्षित शिक्षिकायें , दाई माँ के ज़रिये सभी व्यवस्थाएं घर से भी बेहतर घर जैसी रहेंगी , संचालक जगदीश शर्मा ने बताया की कोटा में वर्तमान हालातों में , कामकाजी दम्पत्तियों को , अपने बच्चों को अकेले केयर टेकर्स के भरोसे छोड़ना पढ़ता है , लेकिन अब ऐसे बच्चों के लिए केयर टेकर्स की ज़रूरत नहीं , घर जैसी सुविधा , घर जैसा माहौल , खेल खेल में पढ़ाई , पौष्टिक आहार , स्कूली शिक्षा , खेलकूद के प्रति आकर्षण संस्कार शिक्षा सहित कई व्यवस्थाएं होंगी इसके लिए प्रशिक्षित अनुभवी स्टाफ की व्यवस्था है , ,उन्होंने बताया कोटा में यह डे केयर बच्चों के लिए आवश्यकता अनुसार न्यूनतम खर्च पर सभी सुविधायें उपलब्ध कराएगा , ,समारोह में सेवानिवृत्त वित्त निगम प्रबन्धक नोशे खान,राजेश विजय वर्गीय, उमेश विजय, प्रोफेसर डॉक्टर शाहिदा खान, डॉक्टर उमेर खान , गायत्री पाठक,,अख्तर खान अकेला, रिज़वाना अख्तर,, बसन्त मेडम , मीना बहन, परवेज़ खान, मनोहर खण्डेलवाल सहित कई ज़िम्मेदार लोग शामिल रहे,, चाइल्ड डे केयर के लिये पंडित मनोज जी ने पूजा अर्चना की,, के डी अब्बासी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)