आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 सितंबर 2025

सेवा शिविरों की समीक्षा में कलक्टर समारिया सख्त – अधिकारी अपने कार्यों के लिए होंगे जवाबदेह

 

सेवा शिविरों की समीक्षा में कलक्टर समारिया सख्त – अधिकारी अपने कार्यों के लिए होंगे जवाबदेह*
कोटा, 19 सितम्बर।जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ईआरओ फॉर्म्स, सैचुरेशन कैंप, एनएफएसए, रिलीफ प्रस्ताव, फार्मर रजिस्ट्री सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिविरों की प्रतिदिन की रिपोर्ट शिविर प्रभारी द्वारा गहनता से देखी जाए और प्रत्येक फॉरमेट को गंभीरता से परखा जाए।
*फार्मर रजिस्ट्री और राजस्व कार्यों पर जोर*
कलक्टर ने अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री कार्य को प्राथमिकता से करने और फील्ड में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी के पास पात्र व वंचितों की सूची उपलब्ध होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदन शिविरों तक पहुंचे तथा पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।।।।। उन्होंने कहा कि केवल विभागीय उपस्थिति पर्याप्त नहीं है, बल्कि आमजन में शिविरों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि हर व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सके।
*राहत प्रस्ताव एवं एसडीआरएफ कार्यों की समीक्षा*
*प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जाए*
कलक्टर ने एसडीआरएफ के अंतर्गत तैयार प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूल मरम्मत कार्यों को जनप्रतिनिधियों के साथ साझा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सभी मकानों और पशुधन नुकसान को सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया जाए और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जाए।
*स्वच्छ भारत मिशन और स्वामित्व कार्ड*
स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित पात्रों को आवेदन करवाकर लाभ दिलाने पर बल दिया गया। साथ ही स्वामित्व कार्ड के वितरण और दीनदयाल गरीबी मुक्त योजना के तहत बीपीएल परिवारों के सर्वे को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
*टीबी मुक्त भारत अभियान पर विशेष निर्देश*
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक उपखंड अधिकारी टीवी मुक्त भारत अभियान को गंभीरता से लें और लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शिविरों में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की जानकारी के साथ-साथ टीबी स्क्रीनिंग और टीकाकरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।
*पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य भी शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश*
कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि उनकी चारों योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए और पोर्टल पर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट अपलोड की जाए। पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य भी शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण ट्रैकर पर ई-केवाईसी और एनएफएसए के अंतर्गत आवेदन की समीक्षा प्रतिदिन करने के लिए पाबंद किया गया।
*शहरी सेवा शिविरों की समीक्षा*
कलक्टर ने शहरी शिविरों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को रोजमर्रा के कार्यों जैसे सड़क मरम्मत, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, फायर एनओसी और पीएम सम्मान निधि योजना आदि के लिए धक्के न खाने पड़े। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ न्यूनतम समय में कार्य करने और विभागीय समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
*प्रत्येक अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के लिए पूर्ण रूप से जवाबदेह होगा-कलक्टर*
कलक्टर समारिया ने स्पष्ट किया कि शिविर में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का संतोषजनक निस्तारण होना चाहिए। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के लिए पूर्ण रूप से जवाबदेह होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में हो रहे कार्यों की रिपोर्टिंग उसी दिन पोर्टल पर अपलोड की जाए ताकि समीक्षा समय पर हो सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, केडीए सचिव मुकेश चौधरी, सीईओ जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...