आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 सितंबर 2025

कोटा मेले से मुशायरे को गायब करने के मामले में इमरान प्रतापगढ़ी से हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर टेलिफ़ोनिक वार्ता ,,, मेले के तुरंत बाद क़ौमी एकता संगम का तहज़ीबी मुशायरे के आयोजन का भी इमरान प्रतापगढ़ी को अख्तर खान अकेला ने दिया सुझाव

 

कोटा मेले से मुशायरे को गायब करने के मामले में इमरान प्रतापगढ़ी से हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर टेलिफ़ोनिक वार्ता ,,, मेले के तुरंत बाद क़ौमी एकता संगम का तहज़ीबी मुशायरे के आयोजन का भी इमरान प्रतापगढ़ी को अख्तर खान अकेला ने दिया सुझाव
कोटा 27 सितम्बर कोटा मेले से मुशायरे को डी लिट् करने के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के ,अध्यक्ष , राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला,, राज्यपाल महोदय से वार्ता करने और मेले के खत्म होने के बाद कोटा में राष्ट्रिय स्तर पर क़ौमी एकता संगम का तहज़ीबी अखिल भारतीय स्तर के मुशायरे के आयोजन का सुझाव दिया है ,,,,
कोटा में कथित रूप से आयोजित होने वाले ,, राष्ट्रिय बनाम व्यक्तिगत मेले के आयोजन में कई दशकों से , होने वाले कार्यक्रमों में क़व्वाली ,, ग़ज़ल , मुशायरा , देश के संविधान की भावनाओं के विपरीत , संसद में जो लोकसभा के सर्वोपरिय हैं ,, उन ओम जी बिरला के संसदीय क्षेत्र में खुन्नस के चलते यह गेर संवैधानिक काम उन्हीं के चहेतों द्वारा कर दिया गया है , इस मामले में कोटा कांग्रेस की रस्म अदायगी सभी ने देख ली है और फिर कांग्रेस इस मामले में संघर्ष करे भी तो क्यों करे , क़व्वाली , ग़ज़ल , मुशायरे को आत्मसात करने वाले , पसंद करने वाले लाखों लाख श्रोता के वोटों से चुनकर आने वाले विधायक ,, पूर्व मंत्री , विधायक प्रत्याक्षी जिन्हे वोट मिलते हैं , वोह आवाज़ उठायें तो क्यों उठायें , क्योंकि कांग्रेस ने इस मामले में एक अलग से अल्पसंख्यक विभाग जो बना दिया है , उसका राष्ट्रिय अध्यक्ष विख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी को जो बनाया गया है , इमरान प्रतापगढ़ी को अब तो आवाज़ उठाने के लिए राज्य सभा में सांसद भी बना दिया गया है , यह तो उन्ही का काम है , कांग्रेस के माइक्रोमॅनेज्मेंट के चलते , ,इमरान प्रतापगढ़ी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते , उनके द्वारा नियुक्त किये गए प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कोंग्रेस अध्यक्ष , लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संयुक्त ज़िम्मेदारी बनती है , अभी कोटा में जिला अल्पसंख्यक अध्यक्षों के चयन को लेकर बैठक भी हुई थी , जिला कांग्रेस कार्यालय ,में सभी लोग मौजूद भी थे , प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि के रूप में मेरे दो छोटे भाई झालावाड़, ब्यावर से भी थे, बैठक ज़बरदस्त थी लेकिन , कोटा के मेले से , क़व्वाली , ग़ज़ल , मुशायरे के कार्यक्रम हटाने के मामले में कोई चर्चा , कोई विरोध , कोई निंदा भी नहीं हुई , खेर नहीं हुई तो नहीं हुई , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष , ,राज्य सभा सदस्य , इमराम प्रतापगढ़ी से आज इस मामले में विस्तृत टेलिफ़ोनिक बात हुई उन्हें कोटा में हो रहे इस भाषाई , मज़हबी , संविधान विरोधी ,पक्षपात ,, मनमानी कार्यवाही की जानकारी दी , उन्हें सुझाव दिया के वोह इस मामले में , कोटा सांसद , लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला से बात करें , राजस्थान के राज्यपाल महोदय से बात करें ,, उन्हें यह भी सुझाव दिया गया के वोह उनके शायराना नेतृत्व में कोटा में , सर्वधर्म , सर्वभाषा , क़ौमी एकता के जज़्बे के साथ , अखिल भारतीय स्तरीय मुशायरा , ज़िम्मेदार मशहूर शायरों को बुलाकर , मेले दशहरे के बाद कोटा में जल्द ही कराकर , इस ओछी मानसिकता का तहज़ीबी दायरे में अखलाक़न जवाब दें ,,, इमरान प्रताप गढ़ी को इस संबंध में ज़रिये ई मेल , और वाट्सऐप से मेसेज भेजकर भी उन्हें आगाह किया है ,जो इस तरह से है असस्सलामोआलेकुम, भाई कोटा राजस्थान में हर साल आयोजित होने वाले मेले जिसे राष्ट्रीय भी कहते है, इस मेले में कई दशकों से , क़व्वाली, ग़ज़ल, मुशायरे के कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन पहले क़व्वाली, फिर ग़ज़ल, ओर अब मुशायरा भी मेले के कार्यक्रमों से काट दिया गया है, कोंग्रेस विरोध के नाम पर रस्म अदायगी कर रही है, पूर्व मंत्री, विधायक, कोंग्रेस की महापोर चुप है, हमारे अपने जो हैं, वोह भी उन्हें बार बार उकसाने पर सिर्फ ज्ञापन दे रहे है, ऐसे में आप राष्ट्रीय अल्प संख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, प्रसिद्ध शायर है, अब तो माशाअल्लाह आप राज्य सभा सांसद भी है, तो फिर उर्दू अदब, मुशायरा डी लिस्टिंग का दर्द आप से ज़्यादा कोंन समझेगा, आप इस मामले कोटा सांसद ओम जी बिरला जो लोकसभा अध्यक्ष भी हैं उनसे बात कीजिये, गवर्नर से बात कीजिये, नहीं बात बने तो आपकी राष्ट्रीय लीगल सेल के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट , हाईकोर्ट से इंसाफ दिलवाने के संघर्ष करवाइए, ओर फिर अगर मुशायरा फिर भी नहीं हो पाए तो आप तो शायर भी है, कोटा में 15 वर्ष पूर्व शहीद केप्टिन अब्दुल हमीद स्मृति मुफ्त मुशायरे में जो कोमर्शियलाइज़ेशन था वोह अलग बात होगी, लेकिन अब बात उर्दू अदब की है मुशायरे की है, तो आप खुद राज्य सभा सांसद, कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते , कोटा में मेला खत्म होते ही एक बहतरीन शायरों के साथ खुद की आर्थिक मदद से राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा करवाकर इन्हें इनकी हदें ओर मुशायरे की अहमियत समझाएं,
एडवोकेट अख़्तर खान अकेला
पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष कोटा
प्रदेश कोंग्रेस कमेटी
अल्पसंख्यक विभाग मोबाइल 9829086339 अब देखते हैं के कोटा में डंके की चोट पर देश के संविधान , देश के , क़ानून के खिलाफ ,, नगर पालिका मेला आयोजन नियमों के खिलाफ ,, कोटा सांसद , जो देश की लोकसभा के अध्यक्ष भी हैं , उनके कार्य क्षेत्र में उन्हीं के चहेतों द्वारा यह जो गड़बड़ घोटाला किया है , जिस मेले का उद्घाटन भी , आदरणीय ओम जी बिरला ने करते वक़्त इस मामले में इस भूल को सुधारने के कोई निर्देश भी नहीं दिए हैं , , उस मामले में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष , राज्य सभा सदस्य जो खुद उर्दू अदब की तहज़ीब के बढ़े फनकार , विश्वस्तरीय शायर है , वोह ओम बिरला जी से बात करने के अलावा ,, पूर्व मंत्री शांती कुमार धारीवाल साहब से बात करने के अलावा क्या कुछ सकारात्मक कार्यवाही करते हैं , ज़िम्मेदारी निभाते हैं या फिर , होने दो जो हो रहा है , कहकर हमेशा की तरह खामोश रह जाते हैं , टालमटोल कर जाते हैं ,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...