11 वीं के अवसर पर गोसुलवरा कॉन्फ्रेंस*
पैगम्बर ए इस्लाम की ओलाद गोस ए आज़म जिन की दरगाह इराक बगदाद में हे आध्यात्मिक परम्पराओं के अनुसार इस महीने में घर- घर में उनके नाम से ग्यारहवीं शरीफ़ मनाई जाती है जलसे, महफिलें व उनके नाम पर लंगर खिलाया जाता है।
दारुल उलूम अता ए रसूल रज़ा नगर में उनकी शिक्षाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से गोसुलवरा कॉन्फ्रेंस रखी गई आसिफ खान, शमशुद्दीन पठान, अब्दुल रशीद जीलानी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता मुफ्ती गुलाम रब्बानी दिल्ली व मुफ्ती नौशाद, मौलाना अलाउद्दीन अशरफी रहे कांफ्रेंस की अध्यक्षता राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना फजले हक ने की व मुफ्ती शाहबाज आलम ने निजामत की।
मिसबाह एजुकेशनल एंड वेलफेयर संस्थान के पदाधिकारीयो द्वारा उलमा ए किराम व समाजसेवियों आसिफ खान, हाजी हशरुद्दीन पठान, शमशुदीन पठान,हाजी रशीद जीलानी, एडवोकेट अख्तर खान अकेला, हाजी शाहिद मुलतानी अध्यक्ष मदरसा बोर्ड कोटा,अब्दुल जलील सदर मस्जिद केशवपुरा,सोनू अब्बासी पार्षद,मुकीम कादरी,तबरेज पठान,अल्ताफ,शाहनवाज, इमरान कादरी, डॉ अतीक, इज़लाल, फजलुरहमान गोरी को शाल व माला पहना कर सम्मानित किया।
- मिनजानिब मिसबाह एजुकेशनल एंड वेलफेयर संस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)