आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 सितंबर 2025

कांस्टेबल धर्मेंद्र और झाबरमल की मदद से 01 करोड 04 लाख रूपये की साइबर ठगी का बदमाश गिरफ्तार

 

कांस्टेबल धर्मेंद्र और झाबरमल की मदद से
01 करोड 04 लाख रूपये की साइबर ठगी का बदमाश गिरफ्तार
के डी अब्बासी
कोटा,सितंबर। साइबर काईम थाने के कांस्टेबल धर्मेंद्र और झाबरमल की मदद से एक करोड चार लाख रूपये की साइबर ठगी का आरोपीमकान नम्बर 133 रेन बसेरे के पिछे लंका गेट थाना कोतवाली बूंदी निवासीमहावीर सुखवाल उर्फ डेनी पुत्र श्री घनश्याम सुखवाल बदमाश को गिरफ्तार किया है।
इनकी मदद से 01 करोड 04 लाख रूपये की ठगी की वारदात का खुलासा,
शातिर अभियुक्त महावीर सुखवाल उर्फ डेनी को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त के खाते में एक महीने में 1 करोड 66 लाख का लेन देन
अभियुक्त ने उक्त फॉड राशि में से 77 लाख नकद निकाले।
कार्यवाही के दौरान 12 लाख रूपये परिवादी को रिफण्ड कराये एवं 10 लाख रूपये बैंक खातो में होल्ड करवाये गयें।
कोटा सिटी ।एसपी सुश्री तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रकरण आईटी एक्ट साइबर थाना कोटा शहर मे वांछित आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार थ के पर्यवेक्षण में साइबर थाने के थाना प्रभारी सतीशचन्द के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर
सियाराम, हैड कांस्टेबल अर्जुन कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र तंवर, झाबरमल,
जितेन्द्र और सुरेश को शामिल किया। इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष भूमिका कांस्टेबल।झाबरमल और धर्मेन्द्र तंवर की बताई गई है।तरीका वारदात,
आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्वयं के खाते में इंटरनेट * बैंकिग के माध्यम से साइबर ठगी की राशि को डलवाता व अपने परिचित व रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में वह राशि इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से ट्रान्सफर कर देता था फिर उस राशि को चेक व ATM द्वारा नगद निकाल लेता था। उक्त राशि का उपयोग यूएसडीटी आनलाईन करंसी खरीदने लक्जरी लाईफ स्टाईल व मौज शौक में करता था।यह ठगी जवाहर नगर निवासी विनोद कुमार जैन से की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...