स्व० देहदानी पिता की प्रेरणा से, पुत्र ने जन्मदिन पर लिया देहदान संकल्प
दादाबाड़ी
निवासी पंकज राजवंशी (टैक्स कंसलटेंट) ने शुक्रवार अपने 59 वें जन्म दिवस
पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ देहदान का संकल्प लिया। वर्ष 2019 में
संस्था साइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से ही पंकज के पिताजी स्व० जगदीश
प्रसाद अग्रवाल का देहदान का कार्य कोटा मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ था ।
पिता
के देहांत से ही प्रेरित होकर, पंकज ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर,शाइन
इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को घर बुलाकर, अपनी पत्नी नीना मित्तल,
पुत्र ऋतिक व देव अग्रवाल, से सहमति लेकर अपना देहदान का संकल्प पत्र भरा ।
देहदान
संकल्प लेते हुए पंकज ने कहा कि, मृत्यु के बाद शरीर को जलाने दफनाने से
कहीं बेहतर है कि, वह मृत शरीर, भावी चिकित्सकों के अध्ययन के लिए काम आ
जाए । मेरे पिता के देहदान ने,न सिर्फ मुझे प्रेरित किया है, बल्कि शहर और
समाज के कई लोगों ने उनसे प्रेरणा लेकर देहदान संकल्प पत्र भरे । देहदान
संकल्प के दौरान उनके मित्र मनोज निराला, वी जीजाजी वीरेंद्र अग्रवाल भी
वहां उपस्थित थे ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अगस्त 2025
स्व० देहदानी पिता की प्रेरणा से, पुत्र ने जन्मदिन पर लिया देहदान संकल्प
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)