आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2025

अन्तर राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन के रजतपर्व में कोटा के

 

अन्तर राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन के रजतपर्व में कोटा के
पुरुषोत्तम पंचोली होगें विशेष अतिथि
के डी अब्बासी
कोटा,अगस्त।दस दिवसीय सम्मेलन इस बार बाली ( इंडोनेशिया ) में 23 से 31 अगस्त तक
हिन्दी सेवी साहित्यकारों और पत्रकारों के अन्तर राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में कोटा के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पुरुषोत्तम पंचोली विशेष अतिथि रहेंगे.
23 से 31 अगस्त '25 तक चलने वाले इस दस दिवसीय आयोजन में श्री पंचोली अध्यक्ष मंडल के प्रवक्ता के तौर भी संभागियों को सम्बोधित करेंगे.
गत चौबीस वर्षो से आयोजित यह सम्मेलन इस बार अपना रजत पर्व मना रहा है.
सम्मेलन में बाली के सु प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक, लेखक और चिंतक अगुस इंद्र उदयन मुख्य अतिथि होंगे. श्री अगुस इंद्र उदयन को भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से विभुषित किया है जबकि उन्हें जमनालाल बजाज पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
सम्मेलन के मुख्य विचार सत्र में
" रचना के केंद्र में विचारधारा या कला " विषय पर भी पंचोली
अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.
उनके साथ सम्मेलन में शिरकत कर रही नीलिमा शर्मा " सांस्कृतिका " सत्र का संचालन करेंगी. नीलिमा भारत सरकार के श्रव्य और दृश्य माध्यमों के लिए अनेक वृत्त चित्र निर्माण में सहयोगी रही है. डी डी न्यूज़ और आकाशवाणी की उद्घोषिका रही नीलिमा अपने असाधारण चित्रांकनो के लिए जानी जाती रही है.
इससे पहले भी नीलिमा और पुरुषोत्तम नेपाल सहित मिश्र में आयोजित किए वैश्विक सम्मेलन में सहभागिता कर चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...