आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2025

कोटा की पत्रकारिता को सांध्य दैनिक पत्रकारिता व्यवस्था देकर, सबकी खबर लेने , सबको खबर देने वाली इवनिंग जर्नलिज़्म को , सुचारू करने वाले, स्वर्गीय शरद दूबे को उनकी 36 वीं पुण्य तिथि पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

कोटा की पत्रकारिता को सांध्य दैनिक पत्रकारिता व्यवस्था देकर, सबकी खबर लेने , सबको खबर देने वाली इवनिंग जर्नलिज़्म को , सुचारू करने वाले, स्वर्गीय शरद दूबे को उनकी 36 वीं पुण्य तिथि पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, स्वर्गीय शरद दूबे, वरिष्ठतम पत्रकार , पत्रकारिता के भीष्म पितामाह दिनेश जी दूबे के अनुज भ्राता थे, हर दिल अज़ीज़ , युवा पत्रकारों की हौसला अफज़ाई कर उन्हें क़लम पकड़ कर पत्रकारिता सिखाने के प्रति समर्पित स्वर्गीय शरद दूबे का आज से 36 वर्ष पूर्व शॉपिंग सेंटर स्थित दैनिक अरानाद, दैनिक ललक कार्यालय निवास की छत पर एक्सिडेंटल इलेक्ट्रिक शोक लगने से उनका स्वर्गवास हो गया था, युवा पत्रकारिता के लियें यह बहुत बड़ा झटका था, स्वर्गीय शरद युवा पत्रकारों के चहेते थे, वोह उनकी हर समस्या के समाधान के लिये हमेशा तत्पर रहते थे, अपने साथियों के हक़ संघर्ष के लिये स्वर्गीय शरद ब्यूरोक्रेट्स, स्थानीय पोलिटिकल लीडर्स से लड़ झगड़ कर , उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में करवाते थे, यंग जर्नलिज़्म के नाम पर वोह अपने अखबार के माध्यम से प्रशिक्षण भी देते थे, बहुमुखी प्रतिभा के धनी भाई स्वर्गीय शरद बहतरीन पत्रकार, लेखक के साथ, पर्यावरणविद भी थे, हरित क्रांति के समर्थक थे, स्वर्गीय शरद खेल में अव्वल थे, कोटा में तात्कालिक कलेक्टर कुशल सिंह के कार्यकाल में जिला स्तरीय पत्रकार बनाम ज़िला प्रशासन क्रिकेट प्रतियोगिता में शरद दूबे नें पत्रकार टीम की तरफ से सर्वाधिक विकिट लिए थे, जो पत्रकारिता क्रिकेट का अपना रिकॉर्ड इतिहास है, स्वर्गीय शरद युवा पत्रकारों की हिम्मत थे , बुज़ुर्ग पत्रकार उनके आदरणीय थे, वोह अपने हम पेशा साथियों, उनके परिजनों , मित्रगणों की हर समस्या में समाधान के प्रयासों में खुद बा खुद आगे बढ़कर संकट मोचक बनते थे, स्वर्गीय शरद को आज 36 वर्ष हमसे बिछड़े हुए हो गए, काल के क्रूर हाथों ने भरी जवानी में आज ही के दिन उन्हें हमसे छीन लिया था, स्वर्गीय शरद की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार योजनाओं के साथ, वृक्षारोपण, खेल कूद प्रतियोगिता भी आयोजित होती रही है, स्वर्गीय शरद दूबे को उनकी पुण्य तिथि पर अश्रुपूर्ण नमन , दुआ है, उनके परिजनों को सब्र मिले, उनकी आत्मा को शांति मिले, अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...