विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
के डी अब्बासी
कोटा, 25 अगस्त। विभागीय योजनाओं की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्धता से कार्य करें।
बैठक में सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर निर्देश दिए कि इनमें समयबद्धता का खास ध्यान रखा जाए ताकि योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जो कार्य शुरू नहीं हुए उनकी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समय पर हों।
अधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली पानी की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए गए कि ऐसे स्थानों पर आवश्यकता अनुसार पेयजल में सुपर क्लोरिनेशन किया जाए। डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय प्रभावी तरीके से करने के भी निर्देश दिए। वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों और अवरुद्ध मार्गो के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जन आधार और आधार कार्ड बनवाने ,इनमें संशोधन इत्यादि के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। संपर्क एवं 181 हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से लेने और सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। डीएनएमएस पर प्राप्त शिकायत को भी गंभीरता से लेने और एक्शन टेकन रिपोर्ट उसी दिवस भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव विभिन्न विभागों के अधीक्षण अभियंता एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)