आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अगस्त 2025

सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ने लिया देहदान संकल्प

 सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ने लिया देहदान संकल्प
2. हाड़ौती संभाग से 323वाँ देहदान संकल्प पत्र भरा

बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कोटा से सेवानिवृत, श्रीनाथपुरम निवासी हरीश कुमार गुप्ता ने संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ वर्ष 2012 में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा था । तब ही से संस्था के साथ जुड़कर नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए कार्य कर रहे हैं।

2 दिन पूर्व उन्होंने अपने 60वें जन्म दिवस पर पत्नी आशा,बेटी खुशबू और बेटे विश्वास से सहमति लेने के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ देहदान का संकल्प पत्र भरा।

हरीश ने देहदान संकल्प पत्र भरते हुए कहा कि, मृत देह पर अध्ययन कर सीखने के अलावा भावी चिकित्सकों के पास ठीक से अध्ययन करने के लिए अनेक कोई तरीका नहीं है । मृत देह ही भावी चिकित्सकों के लिए श्रेष्ठ शिक्षा का आधार है । इसी सोच के साथ उन्होंने अपना देहदान का संकल्प पत्र भरा है ।

ज्ञात हो कि 3 वर्षों में शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ हाड़ौती संभाग के 323 व्यक्तियों ने देहदान संकल्प पत्र भरे हुए है। साथ ही 40 से अधिक देहदान संस्था द्वारा क्षेत्र से संबंधित मेडिकल कॉलेज में कराए गए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...