आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अगस्त 2025

#मुफ्ती ए आजम राजस्थान अल्हाज मुफ्ती शेर मोहम्मद खान साहब जोधपुर, मुफ्ती साहब पिछलै 55 साल से राजस्थान के सबसे बङे दीनी तालीम के मर्कज दारूल उलूम इस्हाकिया जोधपुर मे दीनी तालीम देने की खिदमत अंजाम दे रहै है

#मुफ्ती ए आजम राजस्थान अल्हाज मुफ्ती शेर मोहम्मद खान साहब जोधपुर, मुफ्ती साहब पिछलै 55 साल से राजस्थान के सबसे बङे दीनी तालीम के मर्कज दारूल उलूम इस्हाकिया जोधपुर मे दीनी तालीम देने की खिदमत अंजाम दे रहै है मुफ्ती साहब 1980 से लगातार बुखारी शरीफ का दर्श दे रहे हे ओर मुफ्ती साहब ने आज तक पूरे देश सै आने वाले लाखों-लाख फतवो का जवाब दिया हे तथा मुफ्ती साहब की सरपरस्ती मे आज पूरै राजस्थान मे हजारों-हजार इदारै दीन की खिदमत अंजाम दे रहै हे आज की तारीख मे पूरे देश मै शायद ही कोई ओर आलीम ऐसा हो जो लगातार इतने साल सै हदीस का दरस दे रहा हो पिछले 13 साल से मुफ्ती साहब मुफ्ती ए आजम राजस्थान के मंसब पर रहते हुए राजस्थान के तमाम मुसलमानो की रहनुमाई कर रहे हे मुफ्ती साहब ने राजस्थान के मुसलमानो मै हमैशा सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक,तालीमी बैदारी लाने का काम अंजाम दिया हे मुफ्ती साहब ने जोधपुर ओर पूरे राजस्थान मे हिन्दु मुस्लिम ऐकता कायम करने हेतु हमैशा नुमाया काम किया है राजस्थान के किसी भी इलाक़े मे जब भी माहोल खराब हुआ तो सरकार चाहै किसी भी पार्टी की हो राजस्थान के मुख्यमंत्री ओर आला अधिकारी हमैशा मुफ्ती साहब की मदद लेते रहै है और मुफ्ती साहब ने हमैशा राजस्थान मे अमन चैन कायम रहै इसके लिए सरकार का साथ दिया हे। मुफ्ती साहब ने जो पिछले 50-55 साल सै जो दीने इस्लाम की खिदमत अंजाम दी हे वो अपनै आप बेमिसाल हे। आज मुफ्ती साहब की देखरेख मे चलने वाले इदारै दारूल उलूम इस्हाकिया जोधपुर ओर मदरसा फातमा मे पूरे राजस्थान सै 500 से ज्यादा तादाद मे लङकै लङकीया तालीम हासिल कर रही हे। मुफ्ती साहब आज 70-75 साल की उम्र होने के बावजूद रोज़ाना 10-12 घंटे खुद बच्चो को पढाते हे ओर इसके अलावा सभी इदारो की देखरेख और पूरे राजस्थान मे तबलीग का काम भी अंजाम दे रहे हे। आज की तारीख मे बहुत ही कम लोग ऐसे हे जो इस उम्र मे भी इतनी मेहनत करते हो। मुफ्ती साहब राजस्थान स्टेट हज कमैटी और राजस्थान उर्दू अकैडमी मे भी मेम्बर रहते हुए अपनी खिदमात दे चूके हे।
अब्दुल सत्तार अशफाकी

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...