डॉक्टर उदय मणि कौशिक की वाल से हु बहु,
मेरे मित्र आबिद अब्बासी, मुनव्वर खान, अल्लाह जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाये, "मौत के बस में नहीं है रौशनी को मार पाना"
तुम यहीं हो ,तुम यहीं हो ,तुम यहीं हो ,.......
(.....क्या लगता है ,क्या महसूस करते है हम , हर समय)
आपकी खुशबू अभी तक , आ रही है हर जगह से
आपको महसूस करते , हैं पुरानी ही तरह से
किस घड़ी किस पल बताओ, आपको हम भूल पाते
जागते सोते हमेशा , आपको हम पास पाते
जिस सहारे की बदौलत , आज तक पाया किनारा
आज तक भी मिल रहा है, उँगलियों का वो सहारा
साफ सुनते हैं सभी हम , हर दिवस में हर निशा में
आपकी आवाज अब तक, गूंजती है हर दिशा में
आप हो आकाश सबका ,आप हम सब की जमीं हो
तुम यहीं हो , तुम यहीं हो , तुम यहीं हो ,...
(...क्या होता अगर वो वास्तव में ’जा’ चुके होते हमारे बीच से सशरीर या अशरीर ....)
गर न होते आप कैसे , ये चमन गुलजार होता
किस तरह हंसती हवाएं , खुशनुमा संसार होता
किस तरह से फूल खिलते , और कलियाँ मुस्कुराती
सिर्फ सन्नाटा नज़र आता , जहाँ तक आँख जाती
आंसुओं की धार बहती , होठ सबके थरथराते
कोयलों के कंठ से फ़िर, गीत कैसे फूट पाते
किस तरह से दीप जलते , दिख रहे होते यहाँ पर
फैल जाते घोर तम के , पांव सारी ही जगह पर
आप हो मुस्कान सबकी ,आप हम सबकी हँसी हो
तुम यहीं हो , तुम यहीं हो , तुम यहीं हो ,....
(... क्या गज़ब का फौलादी तेवर रहा उनका जिंदगी भर ..उसके नाम ये अंतिम पंक्तियां )
आपके दम से अभी तक, कंपकंपी है बरगदों में
बिजलियाँ गिरती नहीं हैं , पेड़ पौधों की जदों में
दम नहीं है आँधियों का , भूलकर इस ओर आयें
दम नहीं है नागफ़णियों , का जरा भी सर उठायें
आपका हर इक इशारा , रुख हवा का मोड़ता है
आपका साहस रगों में , खून बनकर दौड़ता है
आपकी हर सीख देखो ,सत्य का ध्वज बन चुकी है
आपने जो आग बोई , आज सूरज बन चुकी है
आंसुओं को पोंछ देती,आपकी वो खिलखिलाहट
कौन भूलेगा बताओ आपकी वो जगमगाहट
इस उजाले को हमेशा याद रक्खेगा ज़माना
"मौत के बस में नहीं है रौशनी को मार पाना"
आप हो सांसें हमारी , हम सभी की जिंदगी हो
तुम यहीं हो ,तुम यहीं हो , तुम यहीं हो, .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)